नई दिल्ली, । दिल्ली नगर निगम के मेयर का चुनाव बिना विरोध और हंगामे के संपन्न हो गया है। आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी डॉ. शैली ओबेरॉय ने मेयर पद पर तो वहीं आप के उप मेयर पद के प्रत्याशी आले मोहम्मद ने निर्विरोध जीत दर्ज की है।
चुनाव से ठीक पहले भाजपा की मेयर पद की प्रत्याशी शिखा राय और उप मेयर पद की प्रत्याशी सोनी पांडेय ने नाम वापस ले लिया। इसकी वजह से मेयर और उप मेयर के चुनाव में आप प्रत्याशियों ने निर्विरोध जीत दर्ज की। शैली ओबेरॉय और आले मोहम्मद इकबाल दूसरी बार मेयर बन गए हैं।
चुनाव से ठीक पहले शिखा राय ने यह कहते हुए नामांकन लिया कि स्थायी समिति का गठन जरुरी है तब ही मेयर पद की गरिमा है। इसलिए स्थायी समिति का गठन होने दिया जाए इसलिए मैं अपना पद मेयर पद से नामांकन वापस ले रही हूं। उप मेयर पद की प्रत्याशी सोनी पांडेय ने भी शिखा राय का समर्थन करते हुए अपना नामांकन वापस ले लिया।
इस बार शांतिपूर्ण संपन्न हुआ चुनाव
फरवरी में हुए मेयर चुनाव हुए हंगामे के चलते इस बार भी मेयर चुनाव में हंगामे के आसार इसलिए भी थे कि भाजपा ने फिर अपने प्रत्याशी उतार रखें थे लेकिन, चुनाव से ठीक पहल नामांकन वापस लेने से चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया।
मेयर चुने जाने के बाद डॉ. शैली ओबेरॉय ने बैठक में लगे हुए एजेंडे पर चर्चा के लिए अब दो मई को बैठक बुलाई है। इस बैठक में दिल्ली नगर निगम के तहत 60 फिट से चौड़ी सड़को की सफाई लोक निर्माण विभाग को देने के साथ ही शिक्षा और तदर्थ के साथ विशेष समितियों का गठन की मंजूरी देने के प्रस्ताव आने हैं।
लगातार दूसरी बार मेयर बनने वाली दूसरी महिला मेयर
दिल्ली नगर निगम में पुन: मेयर बनने के बाद डॉ. शैली ओबेरॉय के साथ 15 साल का इतिहास दोहरा गया है। वह लगातार दूसरी बार मेयर बनने वाली दिल्ली की दूसरी महिला मेयर है। जबकि कुल मेयर में वह नौंवी मेयर हैं जिन्हें लगातार दूसरी बार का कार्यकाल मिला है। वर्ष 1958 में दिल्ली नगर निगम का गठन हुआ था।
सबसे पहली मेयर अरुणा आसफ अली बनी थी। इसके बाद 1960 मेयर बने शामनाथ को 1962 तक मेयर रहे। वह लगातार दो वर्षों तक मेयर बने रहे। शामनाथ के बाद नुरुदीन अहमद 1965 से 1967 तक मेयर रहे, हंसराज गुप्ता 1967 से 72 तक मेयर रहे, केदारनाथ साहनी 1972 से 1975 तक, राजेंद्र गुप्ता 1977 से 1980 तक, महेंद्र सिंह साथी 1983 से 1990 तक, शांति देसाई 2000 से 2002 तक, आरती मेहरा 2007 से 2009 तक मेयर रही थी। अब शैली ओबेरॉय 2022-23 और फिर 2023-24 के लिए मेयर चुनी गई है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का किया धन्यवाद
दोबारा मेयर चुने जाने के बाद डॉ. शैली ओबेरॉय ने कहा कि मैं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का तहे दिल से धन्यवाद करना चाहूंगी जिन्होंने मुझे फिर से प्रत्याशी बनाया था। दिल्ली की जनता की उम्मीदों को पूरा करने की मिली है । मेरा वादा है कि ईमानदारी से काम करती रहूंगी। केजरीवाल सरकार की तरह हम निगम में काम करके दिखाएंगे। पार्कों और स्कूलों के साथ अस्पतालों को ठीक किया जाएगा।
वहीं, उपमेयर आले मोहम्मद इकबाल ने कहा कि सीएम का धन्यवाद । दिल्ली की जनता को विश्वास दिलाते है कि जिस प्रकार दिल्ली की सरकार काम कर रही है हम भी वैसा काम करके दिखाएंगे। दिल्ली नगर निगम चुनाव से पहले केजरीवाल ने जो दस गारंटी दी थी उन्हें पूरा करेंगे। स्कूल और अस्पताल को ठीक करेंगे।
दिल्ली नगर निगम में नेता सदन मुकेश गोयल ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का धन्यवाद । भाजपा ने सदन में भाजपा ने पहले से तय हार के साथ ही अपने पार्षदों के द्वारा क्रोस वोट करने के डर से नाम वापस लिया है। शैली ओबेरॉय ने डेढ़ माह में अच्छा काम किया है। दिल्ली सरकार के साथ मिलकर दिल्ली नगर निगम काम करेगा। समस्याओं का समाधान होगा।
मेयर पद की प्रत्याशी व भाजपा पार्षद शिखा राय ने कहा कि दिल्ली नगर निगम की स्थायी समिति का गठन रोक रखा है। मेयर बार-बार कोर्ट में अलग-अलग कारणों से सुनवाई टलवा रही है। स्थायी समिति का गठन होना चाहिए।अगर, स्थायी समिति का गठन नहीं होगा तो काम भी नहीं हो पाएंगे। जो प्रस्ताव सदन में आए हैं वह स्थायी समिति के जरिये ही सदन में आने चाहिए थे।