News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Delhi : साहिल से पूछताछ चल रही है सबूतों के आधार पर जल्द फाइल करेंगे चार्जशीट दिल्ली पुलिस का बयान


नई दिल्ली। : दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में रविवार रात एक सिरफिरे युवक साहिल खान ने 16 वर्षीय साक्षी की चाकू से दर्जनों वार कर हत्या कर दी।

इस दिल दहला देने वाली वारदात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। हत्याकांड को लेकर एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे हैं।

अब इस घटना पर बोलते हुए मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये का मुआवजा देंगे और आरोपित साहिल खान को कठोर सजा दिलाएंगे।

30 May 2023

4 : 04 : 05 PM

Sakshi Murder Case: साक्षी के परिवार से मिलने पहुंची आतिशी

साक्षी के परिजनों से मिलने शाहबाद डेरी पहुंचीं दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी। इस दौरान आतिशी ने मीडिया से बातचीत करते हुए एलजी पर हमला बोला है।

3 : 43 : 22 PM

Delhi Murder Case: तैयार होगी मजबूत चार्जशीट: पुलिस

Delhi Murder Case: दिल्ली पुलिस ने साक्षी मर्डर केस पर अपना बयान देते हुए कहा, इस केस में मजबूत चार्जशीट तैयार की जाएगी, जिससे कोई भी अपराधी बच न पाए।

3 : 31 : 36 PM

Sakshi Murder Case: पीड़ित परिवार के घर के बाहर बैनर लगाकर मांगा न्याय

Sakshi Murder Case: पीड़ित परिवार के घर के बाहर बैनर लगाकर मांगा न्याय

Sakshi Murder Case: साक्षी के घर के बाहर एक व्यक्ति ने बैनर लगाकर न्याय की मांग की है। हालांकि, इस बैनर को कुछ वक्त बाद हटा लिया गया है।

3 : 27 : 32 PM

Sakshi Murder Case: पुलिस ने साहिल खान को दिखाया वारदात का वीडियो: सूत्र

Delhi Sakshi Murder Case: पुलिस ने आरोपित साहिल खान को सीसीटीवी फुटेज दिखाया है  और उसके बाद उससे पूछताछ की, जहां उसने कबूल किया कि वीडियो में वह ही है: सूत्र

3 : 23 : 37 PM

साहिल खान को छह महीने में हो फांसी की सजा: DCW चीफ

साक्षी के माता-पिता से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए स्वाति मालीवाल ने कहा कि साक्षी के हत्यारे को छह महीने के भीतर फांसी की सजा मिले, इस पर सरकार और कोर्ट को काम करना चाहिए। दिल्ली में महिला और बच्चियों की सुरक्षा के लिए केंद्रीय गृह मंत्री को आपात बैठक बुलानी चाहिए। इस बैठक में एलजी के साथ-साथ दिल्ली महिला आयोग को भी बुलाया जाना चाहिए।

#WATCH | “I met with the victims family. Her parents are in a very miserable condition right now. They have only one demand that the accused should be given a death sentence within the next six months. We also have the same demand and we will fight for her (the victims)… pic.twitter.com/UlHIbKU6GD

— ANI (@ANI) May 30, 2023

2 : 46 : 29 PM

साक्षी के परिवार से मिलने पहुंचीं स्वाति मालीवाल

साक्षी के परिवार से मिलने पहुंचीं स्वाति मालीवाल

Sakshi Murder Case: पीड़ित परिवार से मिलने के लिए पहुंचीं DCW अध्यक्ष स्वाति मालीवाल।

1 : 33 : 33 PM

साक्षी के परिवार को 10 लाख मुआवजा देंगे केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने सीताराम येचुरी के साथ मुलाकात कर साक्षी को परिवार 10 लाख रुपये का मुआवजा देने का एलान किया है। साथ ही केजरीवाल ने इस घटना को निंदनीय बताया है।

#WATCH ये बहुत दर्दनाक हादसा है और उसकी जितनी निंदा की जाए वो कम है। आरोपी(साहिल) को कठोर से कठोर सजा दिलाने के लिए दिल्ली सरकार कोर्ट में बड़े से बड़ा वकील खड़ा करेगी। मृतका के परिजनों को 10 लाख रुपए का मुआवजा देंगे: शाहबाद हत्याकांड पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल pic.twitter.com/68Hxu57Asj

— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 30, 2023

1 : 08 : 02 PM

साक्षी के घर के बाहर तैनात CRPF के जवान

साक्षी के घर के बाहर तैनात CRPF के जवान

साक्षी हत्याकांड की गंभीरता को देखते हुए शाहबाद डेयरी में घर के बाहर तैनात सीआरपीएफ के जवान।

1 : 05 : 37 PM

साहिल ने 15 दिन पहले खरीदा था चाकू: सूत्र

पुलिस सूत्रों ने बताया, पूछताछ के दौरान साहिल ने बताया कि उसने करीब 15 दिन पहले हत्या में इस्तेमाल किया चाकू एक साप्ताहिक बाजार से खरीदा था।

1 : 03 : 01 PM

साहिल खान को फांसी देने की मांग

बीजेपी सांसद हंसराज हंस साक्षी के माता-पिता से मुलाकात करने उनके घर पहुंचे हैं। इस दौरान लोगों के हुजूम ने हत्यारों को फांसी दो… के नारे लगाए। लोगों ने सांसद से मांग की है कि हत्यारे को उसी स्थान पर फांसी दी जाए, जहां उसने साक्षी की हत्या की थी।

1 : 00 : 19 PM

साक्षी के परिवार से मिलने जाएंगी आतिशी

दिल्ली सरकार की ऊर्जा मंत्री आतिशी ने अपने ट्विटर पर जानकारी देते हुए बताया, वह आज दोपहर को 3 बजे साक्षी के परिवार से मिलने जा रही हैं और इस मुश्किल घड़ी में हम उसके परिवार के साथ खड़े हैं।

आज दोपहर 3 बजे मैं साक्षी के परिवार से मिलने जा रही हूँ। इस मुश्किल घड़ी में हम उसके परिवार के साथ खड़े हैं।

— Atishi (@AtishiAAP) May 30, 2023

12 : 58 : 04 PM

साक्षी के परिवार से मिलने पहुंचे बीजेपी सांसद हंसराज हंस

साक्षी के परिवार से मिलने पहुंचे सांसद हंसराज हंस ने कहा, मैंने पुलिस से बात की है…आप पूरा वीडियो (अपराध का) नहीं देख पाएंगे। अगर आप माता-पिता हैं, तो आप सो नहीं पाएंगे..”
इस दौरान सांसद हंसराज हंस ने साक्षी के माता-पिता को एक लाख रुपये की राशि का चेक दिया है।

#WATCH | “…I have spoken with the Police…You will not be able to watch the complete video (of the crime) if you are a parent, you will not be able to sleep..,” says BJP MP Hans Raj Hans.

“Shame on any party that is doing politics after such a tragedy…There were so many… https://t.co/lCQFvCuU7G pic.twitter.com/Y66ikujyQZ

— ANI (@ANI) May 30, 2023