Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Delhi : सीनियर क्लासेस के लिए 7 फरवरी से खुलेंगे दिल्ली के स्कूल, DDMA की बैठक में फैसला


नई दिल्ली, । : वैश्विक कोरोना (कोविड-19) महामारी की तीसरी लहर का बच्चों में संक्रमण की रोकथाम के लिए बंद किए गए दिल्ली के स्कूलों को फिर से खोले जाने को लेकर फैसला आ गया है। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की आज, 4 फरवरी 2022 को हुई बैठक में दिल्ली के स्कूलों को फिर से खोलने का निर्णय लिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली के स्कूलों को 9वीं से लेकर 12वीं तक स्टूडेंट्स के लिए फिर से खोला जाएगा। इसके साथ ही, सभी कोचिंग संस्थानों और कॉलेजों को भी खोले जाने की छूट दे दी गई है।

डीडीएमए की बैठक में कहा गया कि ऑनलाइन कक्षाओं का आयोजन जारी रहेगा और सभी टीचिंग स्टाफ का टीकाकरण हुआ होना चाहिए।

इससे पहले, दिल्ली के उप-राज्यपाल की अध्यक्षता में पिछले सप्ताह हुई प्राधिकरण की बैठक में वीकेंड कर्फ्यू की समाप्ति के अतिरिक्त कई अन्य व्यापारिक छूट दी गयी थी। इसी क्रम में महामारी की वर्तमान स्थिति को देखते हुए माना जा रहा था कि सीनियर क्लासेस के स्टूडेंट्स को स्कूलों में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए भौतिक कक्षाओं के लिए बुलाया जा सकता है।

इन नियमों के साथ खुलेंगे दिल्ली के स्कूल

  • सभी स्टूडेंट्स की स्कूल में फिजिकल क्लासेस अटेंड करने के लिए पैरेंट्स की लिखित स्वीकृति ले जानी होगी।
  • हालांकि, स्कूल जाकर क्लासेस अटेंड करने की अनिवार्यता नहीं होगी। ऑनलाइन क्लासेस पहले की तरह चलती रहेंगी।
  • संभावना है कि 15 से 18 वर्ष के सिर्फ वे ही स्टूडेंट्स अटेंड कर पाएंगे जिन्हें वैक्सीन लगी हो।
  • स्कूल परिसर में स्टूडेंट्स को मास्क या फेस कवर रखना होगा। साथ ही, सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करना होगा।
  • समय-समय पर हैंड सैनेटाइजर का इस्तेमाल करते रहना होगा।
  • स्कूलों द्वारा थर्मल स्कैनिंग से लेकर आकस्मिक स्थिति के लिए इंतजाम करने के निर्देश दिए जा सकते हैं।