Latest News बिजनेस राष्ट्रीय

7th Pay Commission : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी,


  • केंद्रीय कर्मचारियों की एकबार फिर त्योहारों से पहले महंगाई भत्ता बढ़ सकता है। अगर सबकुछ ठीक रहा तोदिवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों पर एकबार सैलरी बढ़ सकती है। इतना ही नहीं उनके 18 महीने के बकाए एरियर को लेकर भी अच्छी खबर आ सकती है। इससे पहले केंद्रीय कर्मचारियों को 1 जुलाई से महंगाई भत्ता (DA) और पेंशनर्स के लिए महंगाई राहत (DR) 28 परसेंट मिलना शुरू हो गया है। केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ता को 17 फीसदी से बढ़ाकर 28 फीसदी कर दिया है। अब एकबार फिर त्योहारी सीजन में केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 3 फीसदी और बढ़ सकती है। अगर ऐसा हुआ तो कुल महंगाई भत्ता 31 फीसदी हो जाएगी।

खबरों के मुताबिक महंगाई भत्ते का ऐलान इसी महीने हो सकता है। हालांकि, इसकी कोई डेडलाइन तय नहीं है। खबरों के मुताबिक सरकार सितंबर में ऐलान करके इसका भुगतान अक्टूबर की सैलरी में कर सकती है। कर्मचारी यूनियन का मानना है कि सितंबर में महंगाई भत्ते का ऐलान होता है तो सरकार को जुलाई से लेकर अब तक एरियर भी देना चाहिए। क्योंकि, पहले ही डेढ़ साल के एरियर पर कोई बात नहीं बनी है।

3 फीसदी और बढ़ सकता है डीए और डीआर

कर्मचारी यूनियन को की मांग है कि सरकार को जल्द ही 3 फीसदी मंहगाई भत्ता बढ़ाने का ऐलान करना चाहिए, ताकि कर्मचारियों को महंगाई से थोड़ी राहत मिल सके। AICPI इंडेक्स के आंकड़े आ चुके हैं. इंडेक्स 121.7 पर पहुंच गया है. ऐसे में जून 2021 के लिए डीए में 3 फीसदी का इजाफा होना तय है। जून 2021 के इंडेक्‍स में 1.1 अंक की बढ़ोतरी हुई है, जिससे यह 121.7 पर पहुंचा है।