News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Delhi: सेक्सटॉर्शन मामले पर CBI का बड़ा एक्शन,


नई दिल्ली, । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के असोला निवासी व्यक्ति को ब्लैकमेल करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। ब्लैकमेल करने वाला आरोपित अमेरिका स्थित विश्वविद्यालय के प्रोफेसर को महिला से वीडियो चैट को लीक करने की धमकी देता था, और इसके एवज में उस पर वसूली करने के आरोप है। इस मामले में CBI ने अमेरिका के संघीय जांच ब्यूरो द्वारा साझा की गई जानकारी के आधार पर आरोपित असोला निवासी राहुल कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। 

48 हजार अमेरिकी डालर किए गए थे ट्रांसफर

इस मामले को लेकर सीबीआई ने कहा कि पीड़ित को ब्लैकमेल करने के इरादे से वीडियो चैटिंग के दौरान अश्लील तस्वीरें निकालने के लिए कथित तौर पर एक फेसबुक प्रोफाइल के माध्यम से लालच दिया गया था।

सीबीआई की ओर से आगे कहा गया कि आरोपित ने पीड़ित को पेयपल खाते का इस्तेमाल कर 48,000 अमेरिकी डॉलर देने के लिए मजबूर किया था। आरोपित ने वीडियो चैट को सार्वजनिक करने की धमकी के साथ अमेरिका से उपहार भेजने की बार-बार मांग भी की थी।

सेक्सटॉर्शन के मामलों पर काबू पाने के लिए दिल्ली पुलिस और क्राइम ब्रांच हर संभव कोशिश करती है। इस तरह के कई मामले पुलिस के सामने आते रहते है। जिनका समय पर संज्ञान लेना जरूरी होता है। ऐसे मामलों में लोग बदनामी के डर से पुलिस से जानकारी छुपाते भी जिससे ब्लैकमेल करने वाले आरोपितों को मदद मिलती है।

पहले भी दर्ज हुए है सेक्सटॉर्शन के मामले

बता दें कि दिल्ली पुलिस सेक्सटॉर्शन को लेकर काफी सख्त रहती है। कुछ महीनों पहले ही दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक सेक्सटार्शन का पर्दाफाश किया था। इस गिरोह के दो लोगों को राजस्थान से गिरफ्तार किया गया था। यह गिरोह दिल्ली समेत पड़ोसी प्रदेशों के कई लोगों को ब्लैकमेल करता था। ब्लैकमेल कर वह उनसे लाखों रुपये वसूलता था।