News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Delhi :स्कूल की दीवार गिरने पर गरमाई सियासत आतिशी ने सभी विद्यालयों के निरीक्षण के दिए निर्देश


नई दिल्ली, । दिल्ली में तेज बारिश का दौर लगातार जारी है। तेज बारिश के चलते दिल्ली के श्रीनिवासपुरी के एक सरकारी स्कूल की बाउंड्री वॉल गिर गई। दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने वरिष्ठ विभागीय अधिकारियों को भारी बारिश के मद्देनजर सभी स्कूलों का भौतिक निरीक्षण करने और परिसर में किसी भी कमी के होने पर अनुपालन रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। 

चार माह पहले ही हुआ था स्कूल का निर्माण

सूत्रों के मुताबिक, इस स्कूल का निर्माण महज चार माह पहले ही हुआ है। बाउंड्री वॉल धराशायी होने पर भाजपा ने आम आदमी पार्टी पर लापरवाही के आरोप लगाए है। वहीं, दिल्ली अभिभावक एसोसिएशन की ओर से अपराजिता गौतम ने कहा कि सरकार को न केवल सिर्फ एजुकेशन की क्वालिटी पर ध्यान देना  चाहिए, बल्कि स्कूल के इन्फ्रास्ट्रक्चर पर भी ध्यान देना चाहिए।