दिल्ली। दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी बीते दिनों से दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है। अब मंगलवार को आप नेताओं ने सिसोदिया की रिहाई की मांग को लेकर संसद भवन परिसर में नारेबाजी की।
आप नेता ने संसद भवन परिसर में अपने हाथों में तख्ती लेकर राष्ट्रपति महात्मा गांधी की मूर्ति के आगे प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। आप नेताओं का कहना है कि ये सीधे-सीधे लोकतंत्र पर हमला है और मानवाधिकारों का उल्लंघन है। सिसोदिया और संजय सिंह के खिलाफ झूठे मुकदमों में गिरफ्तार किया गया है। उन्हें जल्दी रिहा कर देना चाहिए।