Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Delhi Air Quality: खराब हो सकती है दिल्ली की एयर क्वालिटी


  • Delhi AQI: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को एयर क्वालिटी मध्यम श्रेणी में दर्ज की गई. लेकिन आने वाले दिनों में इसके खराब श्रेणी में जाने की आशंका है. जानें इसके पीछे की वजह क्या है?

भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में बुधवार सुबह अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से चार डिग्री अधिक और न्यूनतम 14.6 डिग्री सेल्सियस है. सुबह 8.30 बजे सापेक्षिक आद्र्रता 86 फीसदी दर्ज की गई. आईएमडी ने बताया की शेष छह दिनों में मुख्य रूप से साफ आसमान के साथ सामान्य तापमान रहेगा. हालांकि, दिल्ली सहित उत्तर भारत में तापमान 1 या 2 नवंबर तक गिरकर 12-13 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. मंगलवार को अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 16 डिग्री सेल्सियस रहा.

इस बीच, दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक, जो मंगलवार तक 72 यानी ‘संतोषजनक’ श्रेणी में दर्ज किया गया था, ये बिगड़कर 126 यानि ‘मध्यम’ स्तर पर पहुंच गया है. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च के आंकड़ों से यह पता चला है. राष्ट्रीय राजधानी में हवा की गुणवत्ता में सुधार के पीछे रविवार को अच्छी बारिश का कारण था, जिसकी हवा की गुणवत्ता पिछले कुछ वर्षों से सर्दियों के मौसम की शुरूआत के साथ खराब होने लगी थी. सफदरजंग वेधशाला के अनुसार, दिल्ली में 1933 के बाद से दूसरी सबसे अधिक वार्षिक बारिश हुई है.