नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र बृहस्पतिवार से शुरू हो गया है। अभिभाषण के लिए जब उपराज्यपाल वीके सक्सेना विधानसभा पहुंचे तो मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और स्पीकर रामनिवास गोयल ने उनकी अगवानी की।
राष्ट्रगान के बाद एलजी ने अपना अभिभाषण शुरू किया जिसके बीच में विपक्षी दलों ने हंगामा शुरू कर दिया। इसी के चलते दो भाजपा विधायकों को मार्शल आउट कर दिया गया। नीचे पढ़ें सदन की कार्यवाही के सभी अपडेट्स…
एलजी ने शुरू किया अभिभाषण
एलजी ने अपने अभिभाषण की शुरुआत में कहा, सातवीं विधानसभा के बजट सत्र में सभी का स्वागत है। मेरी सरकार दिल्ली को विश्व स्तरीय बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। प्रति व्यक्ति आय 2.69 प्रतिशत अधिक है। दिल्ली के जीएसटी में 9.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने का हर संभव प्रयास सरकार कर रही है।
विपक्ष के सदस्यों ने बीच में शुरू किया हंगामा
विपक्ष के सदस्यों ने एलजी के अभिभाषण के बीच में ही हंगामा शुरू कर दिया। भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता ने आंकड़ों को झूठा बताया। इस पर स्पीकर ने कहा, चर्चा बाद में होगी, अभी एलजी को बोलने दीजिए। सत्ता पक्ष के सदस्यों ने भी विपक्ष के विरोध पर जताया विरोध। स्पीकर ने हाथ जोड़कर सभी से शांति बनाए रखने की अपील की।
हंगामे के बाद अभिभाषण फिर शुरू हुआ तो…
हंगाम के बाद एलजी ने अभिभाषण फिर शुरू करते हुए कहा, शिक्षा के साथ साथ खेलों में भी बेहतर परिणाम आ रहे हैं। दिल्ली खेल विश्विद्यालय ने काम शुरू कर दिया है। तकनीकी शिक्षा में नए पाठ्यक्रम शुरू किए गए हैं। बजट का 12 प्रतिशत स्वास्थ्य के लिए आवंटित किया गया था। इसी बीच विपक्ष ने फिर हंगामा शुरू कर दिया। अब भाजपा विधायक अजय महावर ने विरोध जताया और अभिभाषण को झूठ का पुलिंदा बताया।
वरिष्ठ नागरिकों के लिए हुए बेहतर काम
एलजी ने कहा, दिल्ली में शिशु मृत्यु दर में 63 प्रतिशत की गिरावट हुई है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए बेहतर काम किया जा रहा है। इसी बीच विपक्ष ने एक बार फिर हंगामा कर दिया। एलजी आगे बोले, दिल्ली में न्यूनतम मजदूरी सबसे ज्यादा है। शहर के बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाने के लिए विभिन्न योजनाएं शुरू की गई हैं।
भाजपा विधायक जितेंद्र महाजन मार्शल आउट
लगातार हंगामे के चलते विधानसभा स्पीकर रामनिवास गोयल ने भाजपा विधायक जितेंद्र महाजन को मार्शल आउट कर दिया।
एलजी ने फिर बोलना शुरू किया
एलजी आगे बोले, सुरक्षा के लिए दिल्ली में 1 लाख 65 हजार से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। पानी की आपूर्ति 836 से 995 एमजीडी हो गई है। जनता की मांग को पूरा करने के लिए अन्यत्र उपाय भी किए जा रहे हैं। आठ साल से दिल्ली में बिजली की दरें नहीं बढ़ाई गई हैं। सत्ता पक्ष के विधायकों ने तालियां बजाकर अभिवादन किया।
भाजपा के विजेंद्र गुप्ता भी मार्शल आउट
एलजी आगे बोले सार्वजनिक परिवहन बेहतर हुआ है। इलेक्ट्रिक बसों की संख्या 1600 से ज्यादा हो गई है। हंगामा करने पर भाजपा के विजेंद्र गुप्ता भी मार्शल आउट किए गए।