News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Delhi : BR अम्बेडकर स्कूल के छात्रों से मनीष सिसोदिया ने की मुलाकात


नई दिल्ली,। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को स्कूल के दौरे के दौरान कहा कि दिल्ली सरकार राजधानी के सभी क्षेत्रों में अपने Specialised Excellence schools का विस्तार करना चाहती है, लेकिन जगह की कमी होने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सिसोदिया सूरजमल विहार में डॉ. बी आर अंबेडकर स्कूल ऑफ स्पेशल एक्सीलेंस के छात्रों से बातचीत कर रहे थे, इसी दौरान उन्होंने ये बात कही।

पढ़ाई का कोई दबाव नहीं- सिसोदिया

सिसोदिया ने कहा, ”यहां हमारे पास कौशल आधारित शिक्षा है। हमने आईबी बोर्ड के साथ सहयोग किया है और यह हमारे द्वारा की गई पहली पहल है। हमारे यहां पढ़ाई का कोई दबाव नहीं है। छात्र यहां सभी विषयों के बारे में जानने के लिए आते हैं।

इसके अलावा सिसोदिया ने कहा कि सरकार विशेष स्कूलों की संख्या बढ़ाने की अपनी योजना के साथ आगे बढ़ने के लिए छात्रों पर डेटा एकत्र कर रही है। उन्होंने आगे कहा, ”हमने दिल्ली नगर निगम से डेटा लिया है और एक मैपिंग की है कि कितने छात्र किस जोन से हैं।”

इस कार्यक्रम में सिसोदिया ने स्कूल में पढ़ रहे बच्चों से भी उनके अनुभव के बारे में पूछा। इसके जवाब में कक्षा 9 की छात्रा रिंकी ने कहा कि उनके पास विषयों को लेकर सबसे बेहतर च्वाइस है।

बच्चों के अभिभावकों से विशेष सिसोदिया का अनुरोध

सिसोदिया ने अभिभावकों से अनुरोध किया कि वें अपने बच्चों का फीडबैक प्राप्त करने के लिए पैरेंट्स टीचर मीटिंग में नियमित रूप से शामिल हों। उन्होंने कहा, ”मैं आपकी प्रतिक्रिया को आगे बढ़ाने के अवसर के रूप में लेता हूं। मेरा अनुरोध है कि दोनों माता-पिता आएं और शिक्षकों से फीडबैक लें और इस पीटीएम को सफल बनाएं।”