नई दिल्ली, । दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार इस समय मुश्किल वक्त से गुजर रही है। दिल्ली के सियासी हालात पर चर्चा करने के लिए आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पार्टी विधायकों और पार्षदों के साथ बैठक करेंगे।
दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास पर बुधवार की शाम 4 बजे होने वाली बैठक में आम आदमी पार्टी के विधायक और पार्षद शामिल होंगे। इस बैठक में दिल्ली के सियासी हालात पर चर्चा होगी। साथ ही आम आदमी पार्टी की आगे रणनीति पर चर्चा की जाएगी। बता दें कि दिल्ली की कथित आबकारी नीति घोटाले मामले में गिरफ्तार किए डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।
वहीं मनी लॉन्ड्रिंग केस में तिहाड़ जेल में बंद आम आदमी पार्टी के नेता और मंत्री सत्येंद्र जैन ने भी पद से इस्तीफा दे दिया। सिसोदिया और जैन के इस्तीफे के बाद इनके विभागों को कैलाश गहलोत और राजकुमार आनंद में मंगलवार को बांटे गए थे। कैलाश गहलोत को वित्त मंत्रालय सहित अन्य विभाग दिए गए, तो राज कुमार को शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
खबर है कि दो मंत्रियों के इस्तीफे के बाद अरविंद केजरीवाल के मंत्रिमंडल में दो नए चेहरे को शामिल होंगे। आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज और आतिशी को कैबिनेट में शामिल किया जा रहा है, इसके लिए सीएम अरविंद केजरीवाल ने दोनों विधायकों का नाम उपराज्यपाल वीके सक्सेना को भेजा है।
इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सीएम आवास पर आज शाम 4 बजे आम आदमी पार्टी के विधायकों और पार्षदों की बैठक बुलाई है। बैठक में दिल्ली में आदमी पार्टी की आगे रणनीति पर बात होगी। साथ ही डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के इस्तीफे के बाद से पैदा हुए सियासी हालात पर भी चर्चा की जाएगी।