News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Delhi Excise Policy: अभी जेल में ही रहेंगे मनीष सिसोदिया, दिल्ली की कोर्ट ने 2 सप्ताह बढ़ाई न्यायिक हिरासत


नई दिल्ली, दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े सीबीआई के मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत दो सप्ताह यानी 17 अप्रैल तक बढ़ा दी है। न्यायिक हिरासत अवधि समाप्त होने पर सीबीआई ने सिसोदिया को अदालत के समक्ष किया था पेश।

इससे पहले 20 मार्च को भी अदालत ने बढ़ाई थी न्यायिक हिरासत की अवधि। 31 मार्च को अदालत ने इसी मामले में सिसोदिया की जमानत याचिका कर दी थी खारिज। 26 फरवरी को सिसोदिया को आबकारी नीति घोटाला मामले में सीबीआइ ने किया था गिरफ्तार। ईडी के मनी लांड्रिंग मामले में भी न्यायिक हिरासत में हैं।