Latest News करियर नयी दिल्ली

Delhi High Court HJS Admit Card 2022: दिल्ली हाईकोर्ट ने हायर ज्यूडिशियल सर्विस प्रीलिम्स एडमिट कार्ड किए रिलीज,


नई दिल्ली, । Delhi High Court HJS Admit Card 2022: दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने हायर ज्यूडिशियल सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा 2022 (Higher Judicial Service Exam 2022) के लिए एडमिट कार्ड रिलीज कर दिया है। ऐसे में, जिन उम्मीदवारों ने HJS भर्ती 2022 के लिए आवेदन किया था, वे अब दिल्ली उच्च न्यायालय की आधिकारिक वेबसाइट delhihighcourt.nic.in से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

हाईकोर्ट ने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म के विस्तार के कारण दिल्ली उच्च न्यायालय एचजेएस प्रारंभिक परीक्षा 2022 (Delhi High Court HJS Prelims Exam 2022) को 3 अप्रैल 2022 के लिए रीशेड्यूल्ड किया है। हालांकि इससे पहले दिल्ली उच्च न्यायिक सेवा परीक्षा 20 मार्च 2022 (सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक) होनी थी लेकिन अब यह अप्रैल में होगी। उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए गए हैं, जिनको फॉलो करके उम्मीदवार रिजल्ट देख सकते हैं।

Delhi High Court HJS Prelims Admit Card: दिल्ली हाईकोर्ट हायर ज्यूडिशियल सर्विस प्रीलिम्स एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड

दिल्ली हाईकोर्ट हायर ज्यूडिशियल सर्विस प्रीलिम्स एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले दिल्ली हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट delhihighcourt.nic.in पर जाएं। इसके बाद

अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें, जिसमें लिखा है ‘दिल्ली उच्च न्यायिक सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2022 के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करें’। इसके बाद होमपेज पर फिर, एक पीडीएफ खोला जाएगा।अब, पीडीएफ पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें।फिर, यह आपको नए पृष्ठ पर पुनर्निर्देशित करेगा। अब, अपना ऑनलाइन आवेदन संख्या, जन्म तिथि, ईमेल आईडी दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।