नई दिल्ली, । आम आदमी पार्टी (आप) ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) का बजट नगर निकाय ने बिना सत्तारूढ़ पार्टी को विश्वास में लिए ही पारित कर दिया। इस आरोप पर नगर निगम के अधिकारियों से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है। आप के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने दावा किया कि उन्हें समाचार पत्र की खबरों के माध्यम से पता चला है कि MCD द्वारा बजट पारित किया गया है।
यह खतरनाक ट्रेंड है- सौरभ भारद्वाज
सैरभ भारद्वाज ने कहा कि यह एक खतरनाक ट्रेंड है। MCD में सत्ता में आई आम आदमी पार्टी को सूचित नहीं किया गया कि बजट अधिकारियों द्वारा पारित किया गया है। उन्होंने कहा कि यह गलत है। बता दें कि दिसंबर में एमसीडी चुनाव में आप ने 134 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि भाजपा ने 104 सीटों पर जीत दर्ज की थी।
6 फरवरी को हो सकेते है चुनाव
MCD हाउस में AAP और भाजपा पार्षदों के बीच हुए हंगामे के कारण मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव पिछले महीने दो बार रुक गया था। अब 6 फरवरी को फिर से बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में चुनाव होने के पूरे आसार नजर आ रहे है।