News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Delhi MCD : मनीष सिसोदिया का दावा- AAP उम्मीदवार शैली ओबेरॉय ने जीती दिल्ली मेयर की सीट


नई दिल्ली, मेयर चुनाव कराने को लेकर लगातार तीन बैठकों से बने गतिरोध के बाद अब आज यानी बुधवार को दिल्ली को मेयर मिलने की संभावना है। मेयर से लेकर उपमेयर और स्थायी समिति के सदस्यों के लिए कोई भी मनोनीत सदस्य (एल्डरमैन) मतदान नहीं कर सकेगा। भाजपा और आम आदमी पार्टी (आप) दोनों का दावा है कि वे मेयर चुनने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

सुबह 11 बजे से शुरू हुई बैठक 

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) सदन की बैठक सुबह 11 बजे से निगम मुख्यालय में शुरू हो चुकी है। मेयर चुनने के लिए यह चौथी कोशिश हो रही है। चुनाव के लिए डेढ़ घंटे का समय तय किया गया है। आप की तरफ से मेयर पद के लिए ईस्ट पटेल नगर वार्ड से पार्षद शैली ओबराय प्रत्याशी हैं तो भाजपा की ओर से शालीमार बाग से पार्षद रेखा गुप्ता उम्मीदवार हैं। मेयर चुनाव का मामला दो बार सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा है।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर तय हुई तारीख

इस बार सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर ही मेयर चुनाव की तारीख तय हुई है। साथ ही यह भी स्पष्ट हो गया है कि पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा केवल मेयर का चुनाव कराएंगी। इसके बाद मेयर सदन की अध्यक्षता करेंगी और फिर उप मेयर के साथ स्थायी समिति के छह सदस्यों का चुनाव होगा। हालांकि, स्थायी समिति के छह सदस्यों के लिए चुनाव होगा या नहीं, इस पर अभी संशय बरकरार है।

  • 02:16 PM, 22 Feb 2023

    शैली ओबेरॉय को जीत की बधाई- सिसोदिया

    डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर दावा किया कि आम आदमी पार्टी की मेयर प्रत्याशी शैली ओबेरॉय ने जीत दर्ज की है।

  • 01:50 PM, 22 Feb 2023

    Delhi MCD Mayor Election Live: मेयर चुनाव के लिए वोटिंग पूरी, वोटों की गिनती शुरू

    दिल्ली मेयर चुनाव के लिए वोटिंग पूरी हो गई है। मेयर चुनाव में आप को 150 और भाजपा को 116 वोट मिले हैं। वहीं, कांग्रेस के पार्षदों ने वोटिंग से खुद को अलग किया था। वोटिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद मेयर प्रत्याशी के साथ एक और पार्षद को गिनती में मौजूद रहने के लिए बुलाया गया।

  • 12:49 PM, 22 Feb 2023

    अब दो केंद्रों पर होगा मतदान

    समय ज्यादा लगते देख अब दो मतदान केंद्रों से मेयर का चुनाव कराया जाएगा। आम आदमी पार्टी की मांग पर पीठासीन अधिकारी ने इसकी इजाजत दी है।

  • 12:34 PM, 22 Feb 2023

    AAP के उप-मेयर पद के प्रत्याशी ने डाला वोट

    Delhi Mayor Election: आम आदमी पार्टी (आप) के उप-मेयर पद के प्रत्याशी आले मोहम्मद इकबाल ने मतदान किया।

  • 11:44 AM, 22 Feb 2023

    एक साल बाद दिल्ली को मिलने जा रहा मेयर- AAP

    मेयर चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने कहा, “आज एक साल बाद दिल्ली को अपना मेयर मिलने जा रहा है। हम उम्मीद करते हैं कि BJP बिना गुंडागर्दी किए सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करेगी और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव करवाएगी।”

  • 11:36 AM, 22 Feb 2023

    भाजपा सांसदों ने पहले डाला वोट

    सदन की बैठक शुरू होते ही पहले वोट डालने के लिए भाजपा सांसदों को बुलाया गया। इस बीच, भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी, हंसराज हंस सहित अन्य मतदान किया। इसके बाद अब विधायकों को वोट डालने के लिए बुलाया गया है।

    इस दौरान आप नेता मुकेश गोयल ने कहा कि उनकी एक पार्षद श्वेता निगम की तबीयत खराब है इसलिए उन्हें पहले वोट डालने दिया जाए। इस पर पीठासीन अधिकारी ने विधायकों के बाद वोट डालने की अनुमति दी। अब तक करीब 50 पार्षद अपना वोट डाल चुके हैं।

  • 11:19 AM, 22 Feb 2023

    MCD Mayor Election: कांग्रेस पार्षदों ने किया वोटिंग का बहिष्कार

    एमसीडी सदन की बैठक में कांग्रेस के पार्षद अभी तक नहीं आए हैं। वह मेयर चुनाव को लेकर होने वाली वोटिंग का बहिष्कार कर रहे हैं।

  • 11:19 AM, 22 Feb 2023

    MCD Mayor Election: कांग्रेस पार्षदों ने किया वोटिंग का बहिष्कार

    एमसीडी सदन की बैठक में कांग्रेस के पार्षद अभी तक नहीं आए हैं। वह मेयर चुनाव को लेकर होने वाली वोटिंग का बहिष्कार कर रहे हैं।

  • 11:19 AM, 22 Feb 2023

    MCD Mayor Election: कांग्रेस पार्षदों ने किया वोटिंग का बहिष्कार

    एमसीडी सदन की बैठक में कांग्रेस के पार्षद अभी तक नहीं आए हैं। वह मेयर चुनाव को लेकर होने वाली वोटिंग का बहिष्कार कर रहे हैं।

  • 11:19 AM, 22 Feb 2023

    MCD Mayor Election: कांग्रेस पार्षदों ने किया वोटिंग का बहिष्कार

    एमसीडी सदन की बैठक में कांग्रेस के पार्षद अभी तक नहीं आए हैं। वह मेयर चुनाव को लेकर होने वाली वोटिंग का बहिष्कार कर रहे हैं।

  • 11:01 AM, 22 Feb 2023

    Mayor Election: बैठक के लिए सदन में पहुंच रहे पार्षद

    Mayor Election: बैठक के लिए सदन में पहुंच रहे पार्षद

    मेयर चुनाव को लेकर बैठक के लिए आप और भाजपा दोनों दलों के पार्षद एमसीडी सदन में पहुंच रहे हैं। वहीं, इस दौरान भाजपा विधायक की सदन में एंट्री को लेकर आप पार्षदों ने एतराज जताया है।

  • 09:58 AM, 22 Feb 2023

    सदन की तैयारी पूरी, सुबह 11 बजे शुरू होगी बैठक

    मेयर चुनाव के लिए सदन की बैठक के लिए निगम तैयार है। बैठक सुबह 11 बजे शुरू होगी। पार्षदों के वाहन को अधिकृत स्टीकर के माध्यम से ही निगम मुख्यालय सिविक सेंटर में प्रवेश मिलेगा। कार्यकर्ताओं के लिए सिविक सेंटर के ए-ब्लॉक भूतल पर स्क्रीन लगाई गई है, जहां से वह सदन की कार्यवाही का सीधा प्रसारण देख सकेंगे। सदन की बैठक चौथे तल पर होगी।

  • 09:58 AM, 22 Feb 2023

    अर्धसैनिक बल तैनात

    हंगामे और किसी भी तरह की स्थिति पर नियंत्रण के लिए दिल्ली पुलिस के साथ ही अर्धसैनिक बल की भी तैनाती रहेगी। सदन के भीतर सिविल डिफेंस वालंटियर्स तैनात रहेंगे। मतदान के लिए दो मतदान बूथ बनाए हैं। मेयर के चुनाव के लिए सफेद, उपमेयर के चुनाव के लिए हरी और स्थायी समिति सदस्यों के चुनाव के लिए गुलाबी मत पेटी तय की गई है।

  • 09:38 AM, 22 Feb 2023

    स्थायी समिति में कब्जे के लिए चाहिए 10 वोट

    स्थायी समिति में 12 सदस्य तो 12 जोन से आते हैं, जबकि छह सदस्य सदन से चुनकर आते हैं। ऐसे में,स्थायी समिति के अध्यक्ष पद कब्जाने के लिए 18 में दस सदस्य चाहिए। भाजपा के पास पांच जोन में पूर्ण बहुमत है, जबकि नरेला जोन में बराबर का मुकाबला है और मध्य जोन में कांग्रेस ने समर्थन दिया, तो यह जोन भी वह जीत सकती है।

    ऐसे में जोन से उसे सात सदस्य मिलने की उम्मीद है, जबकि तीन और सदस्य वह जिताना चाहती है, ताकि स्थायी समिति पर कब्जा कर सके। मनोनीत पार्षद वार्ड समिति में अध्यक्ष से उपाध्यक्ष व स्थायी समिति के सदस्य के लिए वोट कर सकते हैं, पर स्थायी समिति के सदस्य के चुनाव में वोटिंग का अधिकार नहीं है।

  • 09:07 AM, 22 Feb 2023

    दोनों दलों के नेता एक-दूसरे के पार्षदों के संपर्क में

    सूत्रों का कहना है कि दोनों दलों के नेता एक-दूसरे के पार्षदों के संपर्क में हैं व अपने प्रत्याशी के पक्ष में मतदान कराने की कोशिश में हैं। बुधवार को स्थायी समिति के सदस्यों के लिए होने वाले चुनाव में अगर भाजपा के तीनों प्रत्याशी जीत जाते हैं, तो भाजपा स्थायी समिति का अध्यक्ष बनाने की लड़ाई में आ जाएगी। अभी तक मेयर चुनाव कराने को लेकर चल रही खींचतान के पीछे भी स्थायी समिति ही मुख्य वजह थी।

  • 08:25 AM, 22 Feb 2023

    अब तक निगम में क्या क्या हुआ?

    -4 दिसंबर, 2022 दिल्ली नगर निगम की 250 सीटों पर आम चुनाव हुआ-7 दिसंबर को परिणाम में आप को बहुमत मिला। आप को 134, भाजपा को 104 और तीन निर्दलीयों के साथ कांग्रेस को नौ सीटें मिलीं
    -छह जनवरी 2023 को निगम सदन की बैठक हुई जो कि पीठासीन अधिकारी की शपथ के बाद आप-भाजपा पार्षदों के हंगामे के चलते स्थगित हो गई
    -24 जनवरी को फिर से बैठक हुई। इसमें पार्षदों का शपथग्रहण हुआ, लेकिन फिर हंगामे के चलते बैठक स्थगित हो गई
    -26 जनवरी को आप ने महापौर चुनाव कराने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की
    -30 जनवरी को महापौर चुनाव के लिए निगम ने 10 फरवरी का प्रस्ताव दिल्ली सरकार को भेजा। दिल्ली सरकार की ओर से 3, 4 और छह फरवरी का प्रस्ताव उपराज्यपाल को भेजा गया
    -एक फरवरी को उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने महापौर चुनाव के लिए छह फरवरी की तारीख निर्धारित की
    -तीन फरवरी सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका को आम आदमी पार्टी ने वापस लिया
    -6 फरवरी को महापौर चुनाव को लेकर तीसरी बैठक आयोजित हुई, लेकिन हंगामे के कारण बैठक को फिर स्थगित कर दिया गया
    -छह फरवरी को महापौर चुनाव कराने को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) ने फिर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की
    -8 फरवरी को महापौर चुनाव को लेकर दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने उपराज्यपाल, दिल्ली सरकार, निगम और पीठासीन अधिकारी से जवाब मांगा
    -9 फरवरी को दिल्ली नगर निगम के प्रस्ताव पर 16 फरवरी को चुनाव कराने के प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए उपराज्यपाल को भेज दिया है।

  • 08:12 AM, 22 Feb 2023

    क्रास वोटिंग के आसार

    दिल्ली में मेयर और उपमेयर चुनाव के बाद स्थायी समिति के छह सदस्यों के चुनाव भी बुधवार को होने वाले हैं। यह चुनाव इसलिए भी महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि छह पदों के लिए भाजपा के तीन प्रत्याशियों की जगह आम आदमी पार्टी (आप) ने चार प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है। ऐसे में भाजपा और आप दोनों की तरफ से क्रॉस वोटिंग के आसार हैं।