Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Delhi Mundka Fire: फारेंसिक टीम ने दिल्ली पुलिस को भेजी डीएनए रिपोर्ट, 27 में से 8 शवों की पहचान


नई दिल्ली, । Delhi Mundka Fire: मुंडका अग्निकांड में 27 लोगों की मौत की मामले में फोरेंसिक लैब को भेजे गए नमूने में 8 शवों की पहचान कर ली गई है। घटना के बाद से लापता लोगों के स्वजन की निगाह रोहिणी स्थित फोरेंसिक लैब पर टिकी हुई थी। फॉरेंसिक साइंस एंड लेबोरेटरी टीम ने नमूनों का डीएनए प्रोफाइल बनाने के बाद 8 शवों की पहचान कर ली है।

बता दें कि 13 मई को दिल्ली के मुंडका में एक कार्यालय की इमारत में भीषण आग लगने से 27 लोगों की मौत हो गई थी। चार मंजिला इमारत का इस्तेमाल कई कंपनियों के लिए ऑफिस स्पेस के रूप में किया जा रहा था। दिल्ली पुलिस की प्राथमिकी के अनुसार, इमारत में अग्नि सुरक्षा प्रोटोकॉल नहीं था।  मामले में पुलिस के अनुसार, रक्त संबंधियों से 26 व्यक्तियों के डीएनए नमूने एकत्र किए गए थे। फिलहाल, 27 शवों में से 8 की पहचान कर ली गई है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि शेष शवों के लिए डीएनए प्रोफाइलिंग की गई।

 

इस हादसे से संबंधित 110 नमूने फोरेंसिक लैब में पहुंचे थे, जिसमें 40 नमूने फोरेंसिक की टीम ने घटनास्थल से उठाए थे, जबकि 70 नमूने पुलिस ने लैब को भेजने की जानकारी दी थी। लैब में 80 नमूनों का डीएनए प्रोफाइल बनाया गया था। नमूने का प्रोफाइल बनने के बाद पुलिस ने 8 शवों की पहचान कर ली है। अभी और फोरेंसिक विशेषज्ञों की 10 टीमें डीएनए का प्रोफाइल बनाने में जुटी हुई हैं।फोरेंसिक विशेषज्ञ ने बताया कि यह बहुत बड़ी घटना थी और बाकी शवों की डीएनए रिपोर्ट आने के बाद पहचान करना संभव हो सकेगा।