महिला पहलवानों से यौन शोषण के मामले में आरोपपत्र पर दिल्ली की कोर्ट ने संज्ञान लिया है। कोर्ट ने बृजभूषण सिंह को समन जारी किया। उन्हें 18 जुलाई को पेश होने का आदेश दिया है।
दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर देश का पहला एलिवेटेड टैक्सी वे बनकर तैयार हो गया है। 13 जुलाई को एलिवेटेड टैक्सी वे और चौथे रनवे की शुरुआत हो रही है। इसके शुरू होने पर टर्मिनल 3 और टर्मिनल 1 के बीच विमानों की आवाजाही में समय की बचत होगी।
द्वारका जिला पुलिस ने नाइजीरिया के नागरिक को एम्फेटामाइन के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपित के पास से जब्त की गई ड्रग्स की कीमत करीब एक करोड़ रुपये है। उसने चंद्र विहार इलाके में रहने वाली एक अफ्रीकी नागरिक से खरीदी है।
7 July 2023
3:29:19 PM
18 जुलाई को कोर्ट में पेश होंगे बृजभूषण
बृजभूषण सिंह ने कोर्ट के समन पर कहा कि मैं 18 जुलाई को कोर्ट के सामने पेश होऊंगा। मुझे अदालत में पेश होने से कोई छूट नहीं चाहिए।
— ANI (@ANI) July 7, 2023
2:46:06 PM
यौन शोषण के मामले में बृजभूषण को समन जारी
छह महिला पहलवानों के यौन शोषण के मामले में दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने संज्ञान लिया है। कोर्ट ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ समन जारी किया है। उन्हें 18 जुलाई को पेश होने का आदेश दिया गया।
2:37:19 PM
दिनेश अरोड़ा को क्यों गिरफ्तार किया- कोर्ट
आबकारी नीति मामले में ईडी ने कोर्ट में दिनेश अरोड़ा की हिरासत की मांग की। कोर्ट ने ईडी से पूछा कि आपने दिनेश अरोड़ा को क्यों गिरफ्तार किया। जब वह सीबीआई मामले में गवाह बन चुका है। कोर्ट ने कहा कि इससे केस के ट्रायल पर असर पड़ेगा। केस से जुड़े सभी तथ्य कोर्ट के समक्ष है, अगर कुछ नया साक्ष्य है तो उससे केस पर प्रभाव पड़ सकता है। ईडी ने कहा कि इस मामले में कुछ तथ्यों को कोर्ट के समक्ष रखना चाहते हैं।
2:36:58 PM
दिनेश अरोड़ा क्यों गिरफ्तार किया- कोर्ट
आबकारी नीति मामले में ईडी ने कोर्ट में दिनेश अरोड़ा की हिरासत की मांग की। कोर्ट ने ईडी से पूछा कि अपने दिनेश अरोड़ा को क्यों गिरफ्तार किया। जब वह सीबीआई मामले में गवाह बन चुका है। कोर्ट ने कहा कि इससे केस के ट्रायल पर असर पड़ेगा। केस से जुड़े सभी तथ्य कोर्ट के समक्ष है, अगर कुछ नया साक्ष्य है तो उससे केस पर प्रभाव पड़ सकता है। ईडी ने कहा कि इस मामले में कुछ तथ्यों को कोर्ट के समक्ष रखना चाहते हैं।
12:50:19 PM
सज्जन कुमार के आरोप पर 25 जुलाई को कोर्ट सुनाएगा फैसला
1984 सुल्तानपुरी सिख दंगा मामले में दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट में शुक्रवार को फैसला टल गया। कोर्ट दंगों में सज्जन कुमार के आरोप पर अब 25 जुलाई को फैसला सुनाएगा। सुल्तानपुरी इलाके में 1984 में हुए सिख दंगों के दौरान 6 लोगों की हत्या हुई थी।
12:45:46 PM
जगदीश टाइटलर के खिलाफ आरोपपत्र पर संज्ञान लेने पर फैसला सुरक्षित
1984 सिख विरोधी दंगे के दौरान पुलबंगश गुरुद्वारा से जुड़े मामले में कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर के विरुद्ध दाखिल आरोपपत्र पर संज्ञान लेने पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा है। दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट 19 जुलाई को संज्ञान लेने पर फैसला सुनाएगा। सीबीआई ने कहा कि आरोपपत्र में टाइटलर के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं।
12:42:32 PM
देश का पहला एलिवेटेड टैक्सी वे बनकर तैयार
दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर देश का पहला एलिवेटेड टैक्सी वे बनकर तैयार हो गया है। टैक्सी वे की शुरुआत 13 जुलाई से हो रही है। इससे टर्मिनल 3 और टर्मिनल 1 के बीच विमानों की आवाजाही में समय की बचत होगी। अनुमान है कि रोजाना 2000 विमानों में करीब 300 विमानों द्वारा टैक्सीवे का इस्तेमाल किया जाएगा।
12:06:25 PM
मध्य दिल्ली के कई इलाकों हल्की बारिश
मध्य दिल्ली के कई इलाकों में शुक्रवार को हल्की बारिश हुई है। फिरोज शाह, संसद मार्ग जैसे मार्गों पर तेज बारिश देखने को मिली है। वहीं रफी मार्ग और महादेव रोड पर हल्की वर्षा हो रही है।
12:04:08 PM
गाजीपुर सब्जी मंडी के पास अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू
दिल्ली के गाजीपुर सब्जी मंडी के पास दिल्ली नगर निगम ने अतिक्रमण हटाने के लिए कार्रवाई शुरू की है। इस मंडी के आसपास विक्रेताओं ने सड़क पर कब्जा कर रखा है। निगम के शाहदरा दक्षिणी जोन की टीम कार्रवाई कर रही है। कई रेहड़ियों को जब्त किया है। कुछ लोग सिंगल यूज प्लास्टिक बेचते हुए मिले। फल की अस्थायी दुकानों को तोड़ा जा रहा है। मीट को दुकानों को भी हटाया जा रहा है।
10:54:37 AM
दिल्ली में चाकू मारकर नाबालिग की हत्या
दिल्ली के बवाना जेजे कालोनी में शुक्रवार सुबह नाबालिग की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई।उसकी पहचान बवाना जेजे कालोनी के साहिल के रूप में हुई है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों व चश्मदीदों की मदद से आरोपितों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
10:48:39 AM
वाहन से टकराई बाइक, बेटे की मौत, पिता बचे
गोहाना-खरखौदा मार्ग स्थित गांव कटवाल के निकट टाटा ऐस के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए, जिससे बाइक उसमें जा टकराई। हादसे में बाइक चला रहे गांव भैंसवाल कलां के विक्रम की मौत हो गई, जबकि पीछे बैठे उनके पिता कृष्ण चंद्र बाल-बाल बच गए। शव को बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कालेज के अस्पताल ले जाया गया।
10:44:21 AM
सगे भाइयों को चाकू मारकर किया घायल
गोहाना में गांव नगर में हलवाई की दुकान पर दो युवक नशा उतारने के लिए पहुंचे। दुकानदार अशोक ने युवकों को मना कर दिया तो उस पर चाकू निकाल कर हमला कर दिया। बचाव के लिए आए उसके भाई सुनील को भी चाकू घोंप कर घायल हो गए। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो दोनों युवक फरार हो गए।
9:33:26 AM
आतंक का पर्याय बन चुका जंगली और बिल्ला गिरफ्तार
10 साल से आतंक का पर्याय बन चुके फरीदाबाद के बल्लभगढ़ के जंगली और बिल्ला भाईयों को क्राइम ब्रांच सेक्टर-65 ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के ऊपर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित था। करीब 10 साल से पुलिस आरोपितों के पीछे लगी हुई थी, मगर ये हाथ नहीं आ रहे थे। आरोपित लोगों के हाथ पैर तोड़कर अपनी दहशत फैलाते थे। इनके ऊपर मारपीट व रंगदारी के 50 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
9:30:36 AM
एक करोड़ की ड्रग्स के साथ नाइजीरिया का नागरिक गिरफ्तार
दिल्ली की द्वारका जिला पुलिस ने नाइजीरिया के नागरिक को ड्रग्स के साथ पकड़ा है। वह ब वह स्कूटी से सेक्टर- एक में किसी को ड्रग्स की खेप सौंपने पहुंचा था। बरामद मादक पदार्थ की कीमत करीब एक करोड़ है। यह एम्फेटामाइन बताया जा रहा है। पूछताछ में आरोपित से पुलिस को पता चला कि यह मादक पदार्थ उसने चंद्र विहार इलाके में रहने वाली एक अफ्रीकी नागरिक से खरीदी है।पुलिस इस गिरोह को खंगाल रही है।
9:28:06 AM
20 करोड़ की ठगी करने वाले को क्राइम ब्रांच ने दबोचा
20 करोड़ की ठगी कर पांच वर्ष से फरार चल रहे चार्टर्ड अकाउंटेंट अनिल बंसल को दिल्ली की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। 2018 में अरुण ने एसबीएम एक्सपोर्ट लिमिटेड के मालिक अनिल कुमार बंसल ने भुगतान किए बिना फर्म के जाली दस्तावेजों पर सामान ख़रीदा था। जांच के दौरान पता चला कि आरोपित अनिल ने इसी तरीके से 50 से अधिक कारोबारियो से 20 करोड़ की ठगी को अंजाम दिया। अनिल की गिरफ्तारी 50 हजार रुपये का इनाम था।
9:26:29 AM
महिला कॉन्स्टेबल का मोबाइल छीनकर बदमाश फरार
उत्तर पूर्वी जिले के डीसीपी ऑफिस में तैनात महिला कॉन्स्टेबल का मोबाइल मोटरसाइकिल सवार दो बदमाश ले उड़े। वारदात के वक्त पीड़िता ड्यूटी खत्म करके घर जा रही थी। वह आफिस से निकलकर जब बस स्टैंड जा रही थी, तभी उनके फ़ोन पर किसी कॉल आ गया। वह बातें कर रही थी, एक मोटरसाइकिल पर बदमाश आए और झपट्टा मारकर मोबाइल ले उड़े।