नई दिल्ली, । दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति में कथित घोटाले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने शनिवार को एक और कार्रवाई की है। आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने अपने पीए के घर पर ईडी की रेड का दावा किया है।
‘झूठी FIR कर मेरे घर करवाई रेड’
उन्होंने इस संबंध में ट्वीट कर भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा, “इन्होंने झूठी FIR कर मेरे घर रेड करवाई, बैंक लॉकर तलाश लिए, मेरे गांव में जांच कर ली लेकिन मेरे खिलाफ कहीं कुछ नहीं मिला। आज इन्होंने मेरे PA के घर पर ईडी की रेड कराई, वहां भी कुछ नहीं मिला तो अब उसको गिरफ्तार कर के ले गये है। भाजपा वालो! चुनाव में हार का इतना डर..।”
बीजेपी ने तिहाड़ में बंद ठग से की डील
उल्लेखनीय है कि इससे पहले उन्होंने एक अन्य ट्वीट कर बड़ा दावा करते हुए भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “MCD और गुजरात में बुरी तरह हार के डर से बीजेपी ने तिहाड़ में बंद एक ठग से डील की है – वो रोज़ केजरीवाल जी के ख़िलाफ बेतुके आरोप लगाएगा और बदले में बीजेपी उसके केस में उसे मदद करेगी। मैंने सुना है अगले हफ़्ते उसे जेपी नड्डा बीजेपी में शामिल करवायेंगे।”
बता दें कि कल यानी 4 नवबंर को दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के चुनाव की घोषणा की गई। एकीकृत नगर निगम के चुनाव 4 दिसंबर और मतगणना 7 दिसंबर को होगी। वहीं, अधिसूचना सात नवंबर को जारी होगी, जिसके साथ ही नामांकन शुरू हो जाएंगे।