Latest News खेल

Asia Cup 2023: भारत के पाकिस्तान जाने को लेकर BCCI अध्यक्ष ने दिया बड़ा बयान,


नई दिल्ली, । एशिया कप 2023 को लेकर मचे बवाल पर बीसीसीआइ के अध्यक्ष ने एक और बयान दिया है। बीसीसीआइ अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने कहा कि भारतीय टीम का पाकिस्तान जाने का फैसला BCCI के हाथ में नहीं है, इस पर सरकार फैसला लेती है।

दरअसल, एशिया का कप का अगला टूर्नामेंट पाकिस्तान में खेला जाना है। इसके अलावा आइसीसी चैंपियंस ट्राफी 2025 की भी मेजबानी पाकिस्तान करने वाला है। एशिया कप में भारत के हिस्सा लेने को लेकर पिछले कई दिनों से बवाल मचा हुआ है। बीसीसीआइ सचिव ने ट्वीट कर कहा था कि भारतीय टीम एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी।

“बीसीसीआइ के पास नहीं अधिकार”

समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, चेन्नई में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान बीसीसीआइ अध्यक्ष ने कहा, “यह बीसीसीआइ के हाथ में नहीं है। यह सरकार की तरफ से मंजूरी दी जाती है।” रोजर बिन्नी ने पिछले महीने भी कहा था कि बोर्ड भारतीय टीम के पाकिस्तान या अन्य देशों की यात्रा पर खुद फैसला नहीं लेता है, सरकार के फैसले पर निर्भर करता है।

सरकार लेती है निर्णय

रोजर बिन्नी ने कहा, “हम यह नहीं कह सकते कि हमारी टीम को कहां जाना है। अगर हम देश छोड़ते हैं, या अन्य देश यहां आते हैं तो हमें सरकार से मंजूरी लेनी होगी। हम यह निर्णय अपने आप नहीं ले सकते, हमें भरोसा करना होगा सरकार पर।”

पाकिस्तान जता चुका है ऐतराज

भारत के पाकिस्तान न जाने के फैसले पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर से लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ऐतराज जता चुका है। साथ ही 2023 में भारत में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप में न शामिल होने की धमकी भी दे चुका है। अब यह कब सुलझेगा यह बीसीसीआइ और सरकार जाने। फिलहाल एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच की उम्मीद न के बराबर मनी जा रही है।