नई दिल्ली। दिल्ली में बुधवार सुबह मंगोलपुरी फ्लाईओवर पर एक दर्दनाक हादसे में दो युवकों की जान चली गई। यहां एक तेज रफ्तार एसयूवी ने एक स्कूटी को टक्कर मार दी जिसमें स्कूटी सवार युवाओं की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतकों की पहचान हिमांशू और प्रियांशू के रूप में हुई है। इन्हें सिर में गहरी चोट लगी थी जिसके बाद इनकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार बुधवार सुबह करीब 6.39 बजे पीसीआर पर कॉल आया कि मंगोलपुरी फ्लाईओवर के नीचे रिंग रोड पर सीएनजी पंप के पास एक हादसा हो गया है, जिसमें दो लोग घायल हो गए हैं।
पुलिस के पहुंचने से पहले हो चुकी थी युवकों की मौत
फोन मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को दोनों युवक मृत मिले। जांच में पता चला कि एक एसयूवी ने स्कूटी को टक्कर मार दी जब वह यू-टर्न ले रहे थे। हादसे में स्कूटी चलाने वाले और बैठने वाले के सिर में गहरी चोट लगी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार हादसे के बाद आरोपी एसयूवी चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।