नई दिल्ली, । दिल्ली सरकार की आबकारी नीति में हुए कथित घोटाले (Delhi Excise Policy Scam) को लेकर केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को पूछताछ के लिए तलब किया है। मामले में पूछताछ के लिए सिसोदिया सोमवार सुबह 11 बजे सीबीआई मुख्यालय पहुंचे हैं।
AAP ने जताई सिसोदिया की गिरफ्तारी की आशंका
इससे पहले वह सुबह घर से आम आदमी पार्टी के दफ्तार पहुंचे और यहां से राजघाट पहुंचे। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर उनके घर के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं आम आदमी पार्टी ने मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किए जाने की आशंका जताई है।
-
02:00 PM, 17 Oct 2022
हिरासत में लिए गए आप से राज्यसभा सदस्य संजय सिंह
दिल्ली पुलिस ने मनीष सिसोदिया से पूछताछ के बीच सीबीआई दफ्तर के बाहर विरोध-प्रदर्शन कर रहे आम आदमी पार्टी के नेता सदस्य संजय सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है। इससे पहले संजय सिंह, पर्यावरण मंत्री गोपाल राय विधायक, आशीष सिंह, दुर्गेश पाठक और कस्तूरबा नगर से विधायक मदन लाल अपने समर्थकों के साथ सीबीआई मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन करने पहुंचे थे। धरने से उठाए जाने से पहले संजय सिंह ने कहा की बीजेपी आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव के चलते मनीष सिसोदिया पर हमले कर रही है।
- 01:51 PM, 17 Oct 2022
CBI दफ्तर के बाहर प्रदर्शन कर रहे आप नेताओं और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हटाया
नई एक्साइज पॉलिसी घोटाला मामले में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से सीबीआई दफ्तर में पूछताछ जारी है। इस दौरान बड़ी संख्या में आप विधायक, सांसद और कार्यकर्ता प्रदर्शन के लिए सीबीआई दफ्तर के बाहर पहुंचे थे। पुलिस ने सभी को घसीटकर हटा दिया है।
-
12:25 PM, 17 Oct 2022
सीबीआई दफ्तर पर AAP का धरना
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से पूछताछ के विरोध में सीबीआई ऑफिस के पास धरने पर बैठे आप नेता संजय सिंह, विधायक आतिशी, दुर्गेश पाठक। गोपाल राय भी धरने पर बैठे हैं।
-
12:16 PM, 17 Oct 2022
गुजरात चुनाव के चलते मनीष को जेल में रखेंगे- केजरीवाल
मनीष सिसोदिया से सीबीआई की पूछताछ को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, “8 दिसंबर को गुजरात के नतीजे आयेंगे। ये लोग तब तक मनीष को जेल में रखेंगे। ताकि मनीष गुजरात चुनाव में प्रचार के लिए ना जा पायें।”
-
11:42 AM, 17 Oct 2022
AAP को गुजरात जाने से रोकना चाहती है भाजपा
आप विधायक सोमनाथ भारती सिसोदिया से पहले ही यहां पहुंचे थे। सोमनाथ भारती ने कहा कि सीबीआई ने मनीष सिसोदिया के घर, गांव, ऑफिस सब जगह तलाशी ली। कुछ नहीं मिला। अब यहां पूछताछ से भी कुछ नहीं मिलेगा। भाजपा के इशारे पर सीबीआई जानबूझकर आप सरकार के मंत्रियों को परेशान कर रही है। दरअसल, भाजपा आम आदमी पार्टी को गुजरात जाने से रोकना चाहती है।
-
11:38 AM, 17 Oct 2022
AAP ने भ्रष्टाचार का वर्ल्ड कप जीत लिया- भाजपा
दिल्ली आबकारी नीति में कथित घोटाले को लेकर सिसोदिया आज पूछताछ के लिए सीबीआई दफ्तर के लिए खुली कार में लाव लश्कर के साथ निकले। इस दौरान रोड पर रैली जैसा नजारा देखने को मिला। इस पर भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली सरकार पर तंज कसा है।
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि मनीष सिसोदिया अपने समर्थकों के साथ सड़कों पर खुली कार में नारे लगा रहे हैं, ऐसा लग रहा है कि आम आदमी पार्टी ने भ्रष्टाचार का वर्ल्ड कप जीत लिया है।
- 10:26 AM, 17 Oct 2022
सीजीओ काम्प्लेक्स आने वालों की जांच करते पुलिसकर्मी
आबकारी नीति घोटाले में मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने आज पूछताछ के लिए है। इसके मद्देनजर पुलिसकर्मी सीजीओ काम्प्लेक्स आने वाले लोगों की बैरिकेड लगाकर जांच कर रहे हैं।
-
10:14 AM, 17 Oct 2022
सिसोदिया ने CBI को दिया सहयोग का आश्वासन
सिसोदिया ने जांच एजेंसी को पूछताछ में सहयोग का आश्वासन दिया है। उल्लेखनीय है कि दिल्ली की आबकारी नीति बनाने व उसे लागू करने में अरविंद केजरीवाल सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा है। उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना की सिफारिश के बाद सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है। सीबीआई ने 17 अगस्त को मामले में एफआइआर दर्ज की थी।
-
10:13 AM, 17 Oct 2022
ये केस पूरी तरह से फर्जी है- सिसोदिया
इससे पहले एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ एक पूरी तरह से फर्जी केस बनाया हुआ है। मेरे घर रेड की, कुछ नहीं मिला, मेरे सारे बैंक लॉकर देखे, कुछ नहीं मिला, मेरे गांव में जाकर सारी जांच की, कुछ नहीं मिला।
ये केस पूरी तरह से फर्जी है। -
10:03 AM, 17 Oct 2022
फर्जी केस बनाकर मुझे गिरफ्तार कर लेंगे- मनीष सिसोदिया
सीबीआई द्वारा पूछताछ के लिए बुलाए जाने पर मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा, “मेरे खिलाफ पूरी तरह से फर्जी केस बनाकर इनकी तैयारी मुझे गिरफ़्तार करने की है। मुझे आने वाले दिनों में चुनाव प्रचार के लिए गुजरात जाना था। ये लोग गुजरात बुरी तरह से हार रहे हैं। इनका मकसद मुझे गुजरात चुनाव प्रचार में जाने से रोकना है।
लेकिन मेरे जेल जाने से गुजरात का चुनाव प्रचार रुकेगा नहीं। आज हर गुजराती खड़ा हो गया है। अच्छे स्कूल, अस्पताल, नौकरी, बिजली के लिए गुजरात का बच्चा बच्चा अब चुनाव प्रचार कर रहा है। गुजरात का आने वाला चुनाव एक आंदोलन होगा।