Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Delhi : राजधानी में आग का गोला बनी DTC की बस, ‘फरिश्ता’ बनकर आए बाइक सवार ने बचाई 40 लोगों की जान


नई दिल्ली। Fire in DTC Bus पूर्वी दिल्ली में जागतपुरी लाल बत्ती के पास एक डीटीसी DTC की बस में आग लग गई। बस में आग लगने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और उन्होंने आनन-फानन में बस से उतर कर अपनी जान बचाई।

पुलिस के अनुसार, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। उधर, दमकल की तीन गाड़ियों ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया। हालांकि, पूरी तरह जलकर राख हो गई।

 

वहीं, बस में सवार कुछ यात्रियों ने बताया कि जैसे ही बस में आग लगी तो पीछे से आ रहे एक बाइक सवार ने तुंरत बस से नीचे उतरने के लिए कहा। उसने बताया कि बस में आ लग गई है जल्दी नीचे उतर जाओ। इस बाइक सवार की वजह से सभी यात्रियों की जान बच गई।

दमकल विभाग को सूचना मिली कि ए-ब्लॉक बस स्टैंड जगतपुरी बस दिल्ली क्लस्टर नंबर डीएल 1पीडी 5158 में आग लगी। वहीं, मौके पर पहुंचने पर पता चला कि ब्लू कलर की क्लस्टर बस नंबर डीएल 1पीडी 5158 (बस रूट नंबर 340, केंद्रीय सचिवालय से सीमापुरी) में आग लग गई थी।

 

पुलिस के अनुसार, बस सीएनजी, एसी बस है। इसलिए इलाके की घेराबंदी की गई और लगभग 40 यात्रियों को बचा लिया गया। तीन दमकल गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंची और आग बुझाई।

 

इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है, किसी को कोई चोट नहीं आई है। माना जा रहा है कि एसी सिस्टम में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है।