Latest News धनबाद रांची राष्ट्रीय

Dhanbad में अंधाधुंध फायरिंग: बाइक सवार 3 बदमाशों ने किए लगातार 6 राउंड फायर, बाल-बाल बचा युवक


धनबाद, । झारखंड में धनबाद जिले में एक शख्स मौत के मूंह में जाने से बाल-बाल बचा। घटना  शहर के केंदुआ झरिया मार्ग के कुसुंडा पोस्ट ऑफिस के ठीक सामने की है, जहां सोमवार सुबह एक भूंजा दुकान के सामने खड़े आउट सोर्सिंग लाईजनर राजेश यादव पर सीबी जेड मोटरसाईकिल पर सवार तीन अपराधियों ने अंधाधुंध  छह राउंड फायर कर दिए, हालांकि सौभाग्य से राजेश की जान बच गई।

घटना के दौरान राजेश यादव ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। फायरिंग करनेवाले मोटर साईकिल सवार अपराधी केंदुआडीह दुर्गा मंदिर की तरफ से अचानक आए और फायरिंग कर पुनः मोटरसाईकिल घुमाकर केंदुआडीह दुर्गा मंदिर के तरफ भाग निकले।

पुलिस ने जब्त किए गोली के खोखे

जानकारी मिलने पर केंदुआडीह पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की। राजेश के अनुसार पुलिस ने घटनास्थल से चार गोली के खोखे बरामद कर जब्त किये हैं। वहीं, सूचना मिलते ही राजेश यादव के दर्जनों समर्थक उनके केंदुआ पुल स्थित घर पर पहुंचे हैं।

कोल ट्रांसपोर्टिंग का काम करते हैं राजेश

राजेश यादव गोंदूडीह हिलटॉप आउट सोर्सिंग और तेतुलमूड़ी 22/12 आउट सोर्सिंग के लाईजनर के साथ गोंदूडीह में ही कोल ट्रांसपोर्टिंग का काम देखते करते हैं। राजेश यादव सुबह सात बजकर दस मिनट के लगभग केंदुआ झरिया मार्ग किनारे कुसुंडा पोस्ट ऑफिस के सामने भूंजा दुकान के सामने खड़े होकर अपने पिता से बातचीत कर रहे थे। इसी बीच अचानक फायरिंग की घटना घटी।