Latest News खेल

Diamond League 2022 : जैवलिन स्टार नीरज चोपड़ा होंगे एक्शन में, कब और कहां देखें मुकाबला


नई दिल्ली, । भारतीय जैवलिन स्टार नीरज चोपड़ा आज ज्यूरिख में होने वाले डायमंड लीग के फाइनल में एक्शन में दिखेंगे। नीरज के पास मौका है कि वह इस टाइटल को जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बनें। नीरज चोट के कारण बर्मिंघम में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स में नहीं खेल पाए थे। लेकिन चोट के बाद उनकी वापसी शानदार रही थी और उन्होंने लुसाने में शानदार प्रदर्शन किया था। 24 वर्षीय नीरज चोपड़ा ने वापसी के बाद अपने पहले ही प्रयास में 89.08 मीटर दूर भाला फेंक कर पहले नंबर पर रहे थे। यह उनके करियर का तीसरा बेस्ट था।

नीरज के लिए तीसरा डायमंड लीग फाइनल

नीरज चोपड़ा की बात करें तो यह तीसरा मौका होगा जब वह डायमंड लीग फाइनल में उतरेंगे। इससे पहले वह 2017 और 2018 में भी खेल चुके हैं जहां उन्होंने क्रमश: सातवें और चौथे स्थान पर फिनिश किया था। इस लीग में नीरज के लिए राहत की खबर है कि वर्ल्ड चैंपियन एंडरसन पीटर्स इस स्पर्धा में भाग नहीं ले रहे हैं। वह फिलहाल अपनी इंजरी से उबरने के प्रयास में लगे हैं।

फाइनल जीते तो क्या मिलेगा?

फाइनल जीतने वाले खिलाड़ी को डायमंड ट्रॉफी के अलावा 30,000 अमेरिकी डॉलर की पुरस्कार राशि मिलेगी। इसके अलावा उन्हें 2023 में हंगरी के बुडापेस्ट में होने वाले वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में वाइल्ड कार्ड एंट्री मिलेगी। यदि आप भी नीरज को एकबार फिर एक्शन में देखना चाहते हैं तो आइए इस इवेंट से जुड़ी कुछ अहम बातों को जान लेते हैं।

कब होगा नीरज चोपड़ा का यह डायमंड लीग फाइनल जैवलिन इवेंट?

नीरज चोपड़ा का यह इवेंट 8 सितंबर, गुरुवार को होगा।

कहां होगा नीरज चोपड़ा का डायमंड लीग फाइनल का जैवलिन इवेंट?

नीरज चोपड़ा का यह जैवलिन इवेंट ज्यूरिख में होगा।

कितने बजे होगा नीरज चोपड़ा का डायमंड लीग फाइनल जैवलिन इवेंट?

नीरज चोपड़ा का यह इवेंट देर रात 11 बजकर 50 मिनट पर होगा?

कहां देख सकते हैं नीरज चोपड़ा का डायमंड लीग फाइनल जैवलिन इवेंट?

नीरज चोपड़ा के इस डायमंड लीग को आप स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर देख सकते हैं, इसके अलावा इस फाइनल इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग आप वूट सेलेक्ट ऐप पर देख सकते हैं।