Latest News महाराष्ट्र

Disha Salian : केंद्रीय मंत्री नारायण राणे व उनके बेटे बयान दर्ज कराने मुंबई के मालवणी थाने पहुंचे


मुंबई, । बालीवुड अभिनेता सुशांत राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान के मामले में केंद्रीय मंत्री नारायण राणे और उनके विधायक पुत्र नितेश राणे शनिवार को मुंबई के मालवणी पुलिस थाने पहुंचे। दोनों ने दिशा सालियान के बारे में गलत जानकारी देने पर दर्ज मामले में अपना बयान दर्ज कराया। एक अधिकारी ने बताया कि भाजपा नेता और उनके बेटे के दोपहर करीब 1.45 बजे वहां पहुंचने पर पश्चिमी उपनगर में थाने के बाहर बड़ी संख्या में राणे के समर्थक जमा हो गए और नारेबाजी की। मालवानी पुलिस ने नितेश राणे और उनके पिता को यहां पेश होने के लिए नोटिस भेजा था। मालवानी पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, केंद्रीय मंत्री ने 19 फरवरी को एक प्रेस कांफ्रेंस में कुछ टिप्पणी की थी, जहां उनका बेटा भी मौजूद था। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मंत्री ने सालियान की मौत को लेकर कुछ दावे किए थे। सुशांत सिंह राजपूत (34) के उपनगरीय बांद्रा में अपने अपार्टमेंट में लटके पाए जाने से छह दिन पहले आठ जून, 2020 को उपनगरीय मलाड में एक ऊंची इमारत से कूदकर दिशा सालियन ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी।

दिशा सालियान मामले में नारायण राणे और नितेश की गिरफ्तारी पर दस मार्च तक रोक
गौरतलब है कि मुंबई की एक अदालत ने शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री नारायण राणे और उनके विधायक पुत्र नितेश राणे को 10 मार्च तक गिरफ्तारी से अंतरिम सुरक्षा प्रदान की। उन पर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व प्रबंधक दिशा सालियान के बारे में मानहानिकारक और भ्रामक बयान देने का आरोप है। मामले में गिरफ्तारी के डर से नारायण राणे और उनके पुत्र ने अपने वकील सतीश मानेशिंदे के माध्यम से मलाड में डिंडोशी सत्र अदालत के समक्ष अग्रिम जमानत याचिका दायर की। जैसे ही मामला सुनवाई के लिए आया, सरकारी वकील प्रदीप घरात ने अपना जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा। अदालत ने पुलिस को सुनवाई की अगली तारीख तक उन्हें गिरफ्तार नहीं करने को कहा। इसके बाद मामले की सुनवाई 10 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी।