कोलकाता। कोलकाता के आरजी कर घटना के मद्देनजर बंगाल सरकार द्वारा कोलकाता के पुलिस आयुक्त विनीत गोयल व डीसी नार्थ समेत दो वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारियों को पद से हटाए जाने के बावजूद राज्य में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल बुधवार को 40वें दिन जारी रही। स्वास्थ्य भवन के बाहर धरना प्रदर्शन नौंवे दिन भी जारी रहा।
इस बीच जूनियर डॉक्टरों ने अस्पतालों में सुरक्षा, स्वास्थ्य सचिव को हटाने सहित कुछ अनसुलझे मुद्दों पर बातचीत के लिए मुख्य सचिव मनोज पंत को दिन में ईमेल भेजकर मुख्यमंत्री के साथ एक और बैठक की मांग की। इसके बाद मुख्य सचिव के बुलावे पर जूनियर डॉक्टरों और राज्य सरकार के बीच राज्य सचिवालय नवान्न में शाम में फिर मैराथन बैठक हुई।