Latest News करियर नयी दिल्ली

DTC Recruitment 2022: डीटीसी दिल्ली में 357 सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन आज से


नई दिल्ली, । DTC Recruitment 2022: दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) भर्ती के मौकों का इंतजार करे उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। डीटीसी दिल्ली द्वारा 357 पदों पर संविदा के आधार पर भर्ती के लिए विज्ञापन हाल ही में जारी किया गया था। इसमें घोषित कार्यक्रम के अनुसार ही आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक, dtc-rp.com पर दिए गए लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से सीधे ऑवलाइन आवेदन के पेज पर जा सकते हैं। इस पेज पर उम्मीदवारों मांगे गये विवरणों को भरकर और प्रमाण-पत्रों व फोटो की स्कैन कॉपी अपलोड करके अपना आवेदन ऑनलाइन मोड में सबमिट कर सकते हैं। डीटीसी ने ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 4 मई 2022 शाम 5 बजे तक निर्धारित की है।

दिल्ली परिवहन निगम द्वारा जिन पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं, उनमें असिस्टेंट फोरमैन (रिपेयर एंड मेंटेनेंस) के 112 पद, असिस्टेंट फिटर (रिपेयर एंड मेंटेनेंस) के 175 पद और असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन (रिपेयर एंड मेंटेनेंस) के 70 पद शामिल हैं। इन सभी पदों पर डीटीसी द्वारा संविदा के आधा पर भर्ती की जानी है। संविदा की अवधि आरंभ में एक वर्ष निर्धारित की गई और इसे निगम की आवश्यकता और उम्मीदवारों की कार्य-क्षमता के संतोषजनक प्रदर्शन के आधार पर आगे भी बढ़ाया जा सकता है।