News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

जहांगीरपुरी में फिर पथराव, एक पुलिस अधिकारी घायल


नई दिल्ली, । हनुमान जन्मोत्सव पर शनिवार शाम को दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के बाद सोमवार दोपहर कुछ लोगों ने फिर पथराव कर दिया। इसके चलते  दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के एक इंस्पेक्टर के पैर में चोट लगी है। घायल इंस्पेक्टर का नाम सतेंद्र खारी है। जागरण संवाददाता धनंजय मिश्रा के मुताबिक, जहांगीरपुरी हिंसा मामले में संदिग्ध को पकड़ने गई पुलिस टीम पर पथराव किया गया है। इस दौरान एक अधिकारी घायल भी हुआ है। दरअसल, हिंसा में शामिल महिला आरोपितों को हिरासत में लेने के लिए महिला पुलिसकर्मियों की टीम जा रही थी। इसी दौरान कुछ लोगों ने टीम पर पथराव कर दिया। वहीं, अब यहां पर धीरे-धीरे शांति कायम हो रही है। हालांकि, दिल्ली पुलिस ने एहतियात बरतते हुए पुलिस बल की तैनाती फिलहाल जारी रखने का निर्णय लिया है।

यह है पूरा मामला

जागरण संवाददाता के मुताबिक, जहांगीरपुरी में हिंसा का वीडियो सामने आया है। इसमें फायरिंग करते कैप्चर हुए सोनू नाम के शख्स के बारे में पूछताछ करने पुलिस टीम सोमवार को जहांगीरपुरी सी ब्लाक स्थित उसके घर पर गई तो पुलिस से टीम पर पथराव हो गया। पुलिस का कहना है कि इसके बाद एक शख्स को हिरासत में लिया गया है और सिचुएशन अंडर कंट्रोल है। बता दें कि सोनू फरार है और उसका भाई सलीम उर्फ चिकना गिरफ्तार हो चुका है। सोनू के बारे में ही पूछताछ करने नार्थ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट की टीम उसके घर गई थी तभी उन पर पत्थर फेंके गए।