Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

मेघालय कक्षा 12 कला बोर्ड परीक्षा की घोषणा, 20,740 छात्र उत्तीर्ण


  • शिलांग।मेघालय बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MBOSE) ने 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम के नतीजे आज घोषित कर दिए। MBOSE कक्षा 12 कला के लिए उत्तीर्ण प्रतिशत 80.75 प्रतिशत है। पास प्रतिशत पिछले वर्ष की तुलना में छह प्रतिशत अधिक है।2020 में, कक्षा 12 आर्ट्स स्ट्रीम के लिए पास प्रतिशत 74.34 प्रतिशत था।

कक्षा 12 की परीक्षा में बैठने वाले कुल 25,683 छात्रों में से 20,740 उम्मीदवारों ने परीक्षा उत्तीर्ण की। 26,402 कक्षा 12 कला के छात्रों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था जो कि COVID-19 महामारी की दूसरी लहर के दौरान आयोजित की गई थी। MBOSE ने एक मेरिट सूची भी घोषित की है। शिलांग के सेंट एंथोनी के हायर सेकेंडरी स्कूल के डेनियल सानबोर ख्यारीमुजत को 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम में 462 अंकों के साथ पहला स्थान मिला है।