दिल्ली यूनिवर्सिटी की अगले महीने मार्च से एडमीशन प्रक्रिया शुरू होने वाली है. वहीं अब दाखिले के लिए एंट्रेंस के साथ कक्षा 12वीं के नतीजों को भी शामिल किया जा सकता है.
दिल्ली यूनिवर्सिटी की जल्द एडमीशन प्रक्रिया शुरू होने वाली है. लेकिन इस बार दाखिले की प्रक्रिया जरा अलग हो सकती है. इस बार एडमिशन के लिए यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट को हिस्सा बना सकती है. लेकिन मामला ये है कि एडमिशन के लिए एंट्रेंस टेस्ट के अंक से साथ 12वीं के अंक को भी जोड़ा जाएगा. अब तक दिल्ली यूनिवर्सिटी में अधिकतर कोर्से में एडमिशन 12वीं के नतीजों पर होता रहा है.
दरअसल, पिछले दिनों सेंट्रल यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट पर विचार के लिए एक टीम गठित की गई थी. जो अब अपने नतीजे पर फाइनल विचार कर रही है और संभव है कि डीयू एंट्रेंस नतीजे कक्षा 12वीं के रिजल्ट और सेंट्रल यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट पर आधारित हो.
मेरिट पर नहीं होगी कॉम्प्रोमाइज- पीसी जोशी
दिल्ली यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर ऑफिसर पीसी जोशी का कहना है कि, “एंट्रेंस एगजाम में छात्रों के कक्षा 12वीं के नतीजों को शामिल किया जायेगा. साथ ही मेरिट पर किसी तरह का कॉम्प्रोमाइज नहीं किया जाएगा.” उन्होंने कहा कि, “जाहिर है इस साल एंट्रेंस पिछले वर्षों से काफी अलग होने वाला है लेकिन अभी इस बात पर पूरी तरह फैसला नहीं लिया गया है कि कक्षा 12वीं के नतीजो को किताना प्रतिशत महत्व देना है और कितना कॉमन एंट्रेंस टेस्ट को.”