नई दिल्ली, दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) कैंपस में अब छात्र होली नहीं खेल सकेंगे। डीयू के अधिकारियों ने कैंपस में होली खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया है। छात्र कैंपस में गीले रंग, पानी के गुब्बारे और पिचकारी से होली नहीं खेल सकते हैं। अगर वे कैंपस में रंग खेलते और हुड़दंग करते पाए गए तो उन पर एंटी रैगिंग, छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न के नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी।
त्योहार के दौरान कालेज, विभाग, सेंटर, हाल और हास्टल में सभी को पहचान पत्र देखकर ही प्रवेश दिया जाएगा। डीयू प्रशासन ने कहा कि कालेज व विभाग में बाहरी व्यक्ति के प्रवेश को रोकने के लिए प्राचार्य व विभागाध्यक्ष अपने स्तर पर कमेटी गठित करें। इसमें शिक्षकों, छात्रों और कर्मचारियों को शामिल किया जा सकता है।
कालेज के गेट पर सुरक्षा गार्ड भी तैनात किए जाएंगे, जो हर आने-जाने वाले व्यक्ति के पहचान पत्र की जांच करेंगे। होली के दौरान किसी अप्रिय घटना से निपटने की जिम्मेदारी कालेज के प्राचार्य या विभागाध्यक्ष की होगी। डीयू प्रशासन ने होली के हुड़दंग से निपटने के लिए उत्तरी व दक्षिणी परिसर में नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किए हैं। प्रशासन के अनुसार परिसर में कानून व्यवस्था बनाए रखने और छेड़खानी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई को लेकर पुलिस अधिकारियों की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन मिला है। कालेज परिसर के आसपास पुलिस बल भी तैनात किया जाएगा। साथ ही मोबाइल पेट्रोलिंग की जाएगी।
कालेज जाने वाली बसों की भी होगी जांच
डीयू ने पुलिस अधिकारियों से अनुरोध किया है कि विभिन्न कालेजों को जाने वाली बसों में पुलिस बल को वर्दी और सादे कपड़ों में तैनात किया जाए, ताकि बसों में छेड़खानी या हुड़दंग होने पर संबंधित व्यक्ति पर कार्रवाई की जाए।
रामानुजन कालेज ने शुरू की ई-पात्रिका
रामानुजन कालेज के छात्रों की ओर से शिक्षा, जागरूकता और अभिव्यक्ति के लिए हाल ही में एक ई-पत्रिका रामता शुरू की गई है। पत्रिका को निकालने की पहल महाविद्यालय की वाद-विवाद एवं रचनात्मक लेखन समिति ‘तर्क’ द्वारा हुई। पत्रिका का लोकार्पण रामानुजन कालेज के प्राचार्य प्रो एसपी अग्रवाल, तर्क के संयोजक डा. आलोक रंजन पांडेय, प्रखर वाधवा व संपादक दीया की ओर से किया गया। डा. आलोक रंजन के नेतृत्व में शुरू की गई। प्रो. एसपी अग्रवाल ने पत्रिका का विस्तार करने और इसे त्रैमासिक बनाने का सुझाव भी दिया है। तर्क के संयोजक डा. आलोक रंजन पांडेय ने कहा कि यह ई-पत्रिका दिल्ली विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को प्रेरित करेगा।
पूर्वांचल होली मिलन समारोह में थिरके छात्र
डीयू के पूर्वांचली छात्रों की ओर से मंगलवार को होली मिलन व प्रतिभा प्रतिष्ठा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में पूर्वांचली प्रतिभाओं का अभिनंदन किया गया। प्रतिष्ठा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर भारत के अतिरिक्त सालिसिटर जनरल चेतन शर्मा व डीयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष शक्ति सिंह रहे। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित व्यक्तियों को स्मृतिचिन्ह एवं अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता शुभेंदु शेखर अवस्थी, चिकित्सक तथा बैद्यनाथ चैरिटेबल ट्रस्ट की मुख्य ट्रस्टी पूजा सिंह, एबीवीपी के पूर्व सह प्रांत मंत्री अभिषेक रानू समेत अन्य का अभिनंदन किया गया।
DU ने डीटीसी और मेट्रो से मांगा सहयोग
डीयू ने डीटीसी व मेट्रो से भी मांगा सहयोग डीयू ने होली को लेकर दिल्ली पुलिस के अलावा डीटीसी और मेट्रो से भी सहयोग मांगा है, जिसमें ये कहा है कि डीटीसी और मेट्रों में महिलाओं व छात्राओं के साथ अगर किसी भी प्रकार की छेड़खानी या हुड़दंग होता है तो संबंधित व्यक्ति पर कार्रवाई की जाए। बस चालक को ऐसी स्थिति में बस को नजदीकी थाने ले जाने को कहा है। इसके अलावा अगर किसी को छेड़खानी या अभद्रता को लेकर शिकायत करनी है तो वह प्राक्टर कार्यालय या डीयू के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।