Latest News करियर राष्ट्रीय

DU PG : एमए इंग्लिश समेत अन्य 20 विषयों के लिए डीयू पीजी की पहली मेरिट लिस्ट घोषित


  • दिल्ली विश्वविद्यालय ने अपने निर्धारित शेड्यूल के मुताबिक आज यानी कि 17 नवंबर को पीजी प्रोगाम में प्रवेश के लिए पहली मेरिट सूची जारी कर रहा है। अब तक, एमए अंग्रेजी, पर्यावरण अध्ययन, भूगोल, हिंदी, इतिहास, दर्शनशास्त्र, एमएससी वनस्पति विज्ञान, पर्यावरण अध्ययन, सूक्ष्म जीव विज्ञान सहित 20 पाठ्यक्रमों के लिए डीयू पीजी की फर्स्ट मेरिट सूची जारी की जा चुकी है। यह सूचियां विश्वविद्यालय के प्रवेश पोर्टल admission.uod.ac.in पर उपलब्ध हैं। ऐसे में इन विषयों के लिए आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स पोर्टल पर लिस्ट चेक कर सकते हैं।
 स्टूडेंट्स ध्यान दें कि नाम चयनित होने पर, स्टूडेंट्स को विभाग / कॉलेज 18 नवंबर से 22 नवंबर, 2021 तक पहली मेरिट सूची के तहत प्रवेश लेना होगा। इसके साथ ही, पहली मेरिट सूची के प्रवेश का भुगतान 23 नवंबर, 2021 तक होगा। इसके बाद प्रवेश प्रकिया को बंद कर दिया जाएगा।