Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

DUSU : 21 नवंबर को नहीं होगी DUSU चुनाव की मतगणना, अब नई तारीख आई सामने


नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (डूसू) चुनाव के मतगणना की तारीख एक बार फिर टल गई है। विश्वविद्यालय प्रशासन से जानकारी मिली है कि 21 नवंबर को होने वाली मतगणना अब नहीं होगी।

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (डूसू) चुनाव की मतगणना की तारीख एक बार फिर बदल गई है। पहले 21 नवंबर को होने वाली मतगणना अब 25 नवंबर को होगी। 24 नवंबर को कॉलेज के प्रतिनिधि के वोटों की गिनती कॉलेज में ही होगी। गौरतलब है कि दिल्ली विश्वविद्याल का चुनाव हुए दो महीने के करीब हो चुके हैं लेकिन अदालत के आदेश पर मतगणना रुकी हुई है।

इसके लिए नई तारीख तय की गई है। अब डूसू चुनाव की मतगणना 21 के बजाय 25 नवंबर को होगी। वहीं 24 नवंबर को कॉलेज के प्रतिनिधि के वोटों की गिनती कॉलेज में ही होगी।

क्यों आगे बढ़ी तारीख

गौरतलब है कि विश्वविद्यालय की सफाई के लिए जो डिफेसमेंट निरीक्षण की गुप्त समिति बनाई गई है, उसने पूरी तरह सफाई नहीं होने की रिपोर्ट दी थी, जिसके बाद मतगणना की तारीख 21 से 25 नवंबर कर दी गई।