Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

e-SHRAM Card: केंद्र सरकार की इस योजना में कराएं रजिस्ट्रेशन, मिलेंगे ढेरों फायदे;


नई दिल्ली, । केंद्र सरकार की ओर से असंगठित क्षेत्र केलोगों को आर्थिक सुरक्षा देने के उद्देश्य से 2020 में ई-श्रम पोर्टल (e-SHRAM portal) लॉन्च किया गया था। इसमें असंगठित में काम करने वाला कोई भी व्यक्ति, जिसे ESIC और EPFO का लाभ नहीं मिलता है, अपना पंजीकरण करा सकता है। इसमें बड़ी बात यह है कि ई-श्रम पोर्टल के माध्यम से केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा एक असंगठित क्षेत्र के लोगों का डाटा तैयार किया है, जिसके माध्यम से केंद्र सरकार असंगठित क्षेत्र के लोगों तक महामारी और आपातकालीन स्थिति में आसानी मदद पहुंचा सकती है।

ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण आधार कार्ड के माध्यम से किया जा सकता है। इसमें असंगठित क्षेत्र के लोगों का कार्य, नाम, पता, शिक्षा, स्किल और परिवार के बारे में जानकरी होती है। अब तक 28.46 करोड़ लोग को ई-श्रम कार्ड जारी हो चुके हैं।

jagran

e-SHRAM कार्ड के लाभ

ई-श्रम कार्ड के तहत लाभार्थी को सरकार की ओर से प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) योजना के तहत दो लाख रुपये का दुर्घटना बीमा दिया जाता है। PMSBY में दुर्धटना में मृत्यु या फिर विकलांगता की स्थिति में दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। वहीं, अगर कोई व्यक्ति आंशिक रूप से विकलांग हो जाता है, तो उसे एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है।

कौन- कौन बनवा सकता है e-SHRAM कार्ड

ई-श्रम कार्ड कोई भी असंगठित क्षेत्र में काम करने वाला 16 से 59 वर्ष का व्यक्ति जैसे दुकान का हेल्पर/ सेल्समैन, ऑटो चालक, शहरों और गांवों में अलग- अलग क्षेत्रों में काम करने वाले मजदूर और गिग इकोनामी में काम करने वाले वर्कर बनवा सकता है।

e-SHRAM कार्ड के लिए जरूरी दस्तावेज

आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए और मोबाइल के साथ लिंक होना जरूरी है। इसके साथ ही बैंक में आपका सेविंग अकांउट होना चाहिए।

jagran

e-SHRAM कार्ड के लिए कैसे पंजीकरण करें

  • स्टेप 1: सबसे पहले आपको ई-श्रम पोर्टल की वेबसाइट eshram.gov.in पर लॉगिन करें।
  • स्टेप 2: इसके बाद ‘Register on e-SHRAM’ पर क्लिक करें।
  • स्टेप 3: फिर आधार के साथ लिंक फोन नंबर दर्ज करें।
  • स्टेप 4: फिर कैप्चा कोड के साथ मोबाइल ओटीपी दर्ज करें।
  • स्टेप 5: अब पंजीकरण फॉर्म दिखाई देगा, इसे पूरा भरें।
  • स्टेप 6: दस्तावेजों को अपलोड करें ।
  • स्टेप 7: सबमिट करने से पहले एक बार आपकी ओर से भरी गई जानकारी एक बार चेक कर लें।
  • स्टेप 8: अब सबमिट पर क्लिक करें।
  • स्टेप 9: अब आपका पंजीकरण पूरा हो गया है।