News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

ED कस्टडी में सीएम केजरीवाल की तबीयत बिगड़ी, घट-बढ़ रहा सुगर लेवल


 नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की तबीयत ईडी की कस्टडी में बिगड़ रही है। आप का दावा है कि चूकि वह मधुमेह के मरीज हैं, ऐसे में उनका सुगर लेवल घट-बढ़ रहा है। उनका शुगर लेवल 46 तक गिरा है। डॉक्टरों का कहना शुगर लेवल का इतना नीचे जाना बहुत खतरनाक है।

 

इससे पहले उनकी पत्नी ने सीएम केजरीवाल का संदेश पढ़ा था। इससे पहले उन्होंने कहा था कि अरविंद जी बहुत सच्चे देशभक्त, निडर और साहसी व्यक्ति हैं। उनकी लंबी आयु, सेहत और सफलता की कामना करना। उन्होंने कहा है कि मेरा शरीर जेल में है, लेकिन आत्मा आप सबके बीच है। आंखें बंद करो तो मुझे अपने आस पास ही महसूस करोगे।