Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

Share Market : हरे निशान पर शुरू हुआ शेयर बाजार में कारोबार, सेंसेक्स 175 और निफ्टी 62 अंक बढ़े


नई दिल्ली। इस हफ्ते बाजार केवल 3 दिन ही खुला रहेगा। छोटे कारोबारी हफ्ते की शुरुआत कल से हुई है। दरअसल, सोमवार को होली (Holi 2024) के अवसर पर बाजार बंद था।

 

मंगलवार के कारोबारी सत्र में शेयर बाजार लाल निशान पर कारोबार कर रहा था। आज बाजार के दोनों मुख्य सूचकांक बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।

आज सेंसेक्स 175.61 अंक या 0.24 फीसदी की तेजी के साथ 72,645.91 अंक पर खुला है। निफ्टी 62.40 अंक या 0.28 प्रतिशत चढ़कर 22,067.10 अंक पर पहुंच गया।

 

निफ्टी के शेयरों का हाल

निफ्टी पर बीपीसीएल, अदाणी पोर्ट्स, मारुति सुजुकी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के शेयर में तेजी देखने को मिल रही है, जबकि यूपीएल, टाटा कंज्यूमर, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, विप्रो और नेस्ले इंडिया के शेयर घाटे के साथ कारोबार कर रहे हैं।

सेंसेक्स के टॉप गेनर और लूजर स्टॉक

सेंसेक्स में रिलायंस इंडस्ट्रीज, मारुति, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और लार्सन एंड टुब्रो के शेयर टॉप गेनर हैं, वहीं इंफोसिस, विप्रो, इंडसइंड बैंक और नेस्ले के शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।

 

मेहता इक्विटीज लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (अनुसंधान) प्रशांत तापसे ने कहा

निवेशकों का ध्यान अब प्रमुख आर्थिक आंकड़ों और आगामी कमाई के मौसम पर केंद्रित है। चुनौतियों के बावजूद, निफ्टी बुल्स के लिए संभावित समर्थन विदेशी संस्थागत खरीद और वैश्विक बाजार की गति में निहित है। वायदा और विकल्प (एफएंडओ) समाप्ति से पहले अस्थिरता बढ़ने की उम्मीद है।

ग्लोबल मार्केट का हाल

एशियाई बाजारों में, टोक्यो सकारात्मक क्षेत्र में रहा, जबकि सियोल, शंघाई और हांगकांग निचले स्तर पर कारोबार कर रहे थे। वॉल स्ट्रीट मंगलवार को नकारात्मक क्षेत्र में समाप्त हुआ।

वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.90 प्रतिशत गिरकर 85.47 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) मंगलवार 10.13 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।

 

सीमित दायरे में रुपया

आज डॉलर के मुकाबले रुपया सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है। इंटरबैंक विदेशी मुद्रा में, रुपया डॉलर के मुकाबले 83.33 पर खुला और शुरुआती कारोबार में 83.34 के निचले स्तर को छू गया, जो पिछले बंद के मुकाबले 5 पैसे की गिरावट दर्शाता है। बाद में यह अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 83.31 पर कारोबार कर रहा था।

मंगलवार को रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर से उबर गया और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 32 पैसे बढ़कर 83.29 पर बंद हुआ।