Maharashtra: ED ने एक बार फिर महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के तीन ठिकानों पर छापेमारी की है। उनके खिलाफ मनी लांड्रिंग के मामलों की जांच चल रही है। इसी सिलसिले में सबूतों की तलाश कर रही ED की टीम ने अनिल देशमुख के नागपुर स्थित तीन ठिकानों पर रेड डाली। उधर, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता अनिल देशमुख ED के समन को लगातार नकार रहे हैं और चौथे समन में भी ED के दफ्तर नहीं पहुंचे। उन्होंने राहत के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है और वो इसी उम्मीद में ED के सामने पेश होने से बच रहे हैं। ED ने धन शोधन रोकथाम कानून (PMLA) के प्रावधानों के तहत अनिल देशमुख को तलब किया था, क्योंकि एजेंसी मामले में उनका बयान दर्ज करना चाहती है।