नई दिल्ली, जेएनएन। EID 2022 : ईद का चांद सोमवार की शाम को दिखाई दिया है। वहीं आज यानी मंगलवार 3 मई को हर कोई बड़े ही धूमधाम से ईद-उल फितर का त्यौहार मनाएगा। इस मौके पर लोग सबसे पहले नमाज अदा करेंगे। वहीं हर को इस खास मौके पर अपने और अपनों के लिए दुआ मांगते हैं। इसके बाद एक-दूसरे से गले मिलकर बधाइयां देते हैं। जहां बीते दो साल कोरोना के कारण हर त्यौहार का रंग फीका रहा। वहीं अब दो साल के बाद स्टार्स ईद को धूमधाम से सेलिब्रेट करेंगे। इस खास मौके पर टीवी से लेकर बॉलीवुड तक के सितारों ने अपने फैंस को इस पाक दिन की ढेर सारी बधाईंयां दी है। वहीं कई ने ईद को लेकर अपने प्लान के बारे में भी फैं को बताया।
बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने अपने चाहने वालों को सोशल मीडिया के जरिए ईद-उल फितर की बधाई दी है। हुमा ने ने ट्वीट कर लिखा, ‘चांद मुबारक, ईद मुबारक।’
बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने अपनी फेमस फिल्म ‘जख्म’ का सुपरहिट गाना ‘गली में आज चांद निकला’ शेयर किया। इस वीडियो को शेयर करते हुए पूजा ने लिखा, ‘चांद रात मुबारक।’ बात दें कि इस फिल्म में पूजा की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था।
वी एक्ट्रेस और ‘लॉक अप’ फेम आजमा फलाह ने भी फैंस को ईद की बधाई दी है। आजमा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘सर्वशक्तिमान ईश्वर आपके लिए खुशियों के द्वार खोले। आपके सभी सपनों को पूरा करें। आपको और आपके परिवार को ईद मुबारक! ईद के इस शुभ अवसर पर, आइए अपने जीवन में सभी अद्भुत चीजों के लिए दिव्य प्रकाश का आभार व्यक्त करें। यह ईद आपके जीवन को सबसे चमकीले रंगों से भर दे। यहां आपको और आपके परिवार को ईद की बहुत-बहुत शुभकामनाएं अल्लाह आपको दया, धैर्य और प्यार का उपहार दे।’