Post Views:
501
Eid al Adha 2021: आज देश भर में ईद-अल-अजहा का त्योहार मनाया जा रहा है। नमाज पढ़ने के लिए लोग अपने घरों से निकलकर मस्जिद पहुंच रहे हैं, पर कोरोना के चलते सरकार ने कई तरह के प्रतिबंध लगाए हैं। एक ही जगह पर बहुत ज्यादा लोगों को इकट्ठा होने की अनुमति नहीं है। इस वजह से कई लोगों ने घर पर ही रहकर नमाज अदा की है। इस साल सुबह 6 बजे से लेकर 10 बजकर 30 मिनट तक विशेष नमाज की गई। पिछले साल भी कोरोना की वजह से बकरीद की रौनक फीकी रही थी। इस साल भी कई राज्यों की सरकारों ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए बकरीद के मौके पर सख्त गाइडलाइन जारी की हैं।देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी ट्रवीट कर सभी देसवासियों को बकरीद की बधाई दी है। उन्होंने लिखा “सभी देशवासियों को ईद मुबारक! ईद उल-अज़हा प्रेम, त्याग और बलिदान की भावना के प्रति आदर व्यक्त करने और समावेशी समाज में एकता और भाईचारे के लिए मिलकर कार्य करने का त्योहार है। आइए, हम कोविड-19 से बचाव के उपाय अपनाते हुए समाज के हर वर्ग की खुशहाली के लिए काम करने का संकल्प लें।”
प्रधानमंत्री मोदी ने भी सभी देशवासियों को बकरीद की शुभकामनाएं दी हैं।फिलिस्तीन में भी लंबे समय बाद खुशी का माहौल देखने को मिला। बकरीद के मौके पर लोगों ने खुशी मनाई।ईरान की ईमाम रेजा मस्जिद में भी बड़ी संख्या में लोगों ने एकत्र होकर बकरीद की नमाज अदा की।
बकरीद पर दी जाती है कुर्बानी
ईद अल अजहा को भारत में बकरीद कहते हैं, पर कई देशों में इसे बकरीद के नाम से नहीं जाना जाता है। इस दिन बकरे की कुर्बानी दी जाती है। इस वजह से भारत में आम बोलचाल की भाषा में इसे बकरीद भी कहते हैं। इस्लाम के अनुसार बकरे को कुर्बान करने की प्रक्रिया फर्ज ए कुर्बान कहलाती है।