News TOP STORIES उत्तर प्रदेश प्रयागराज राष्ट्रीय लखनऊ

Eid In UP: यूपी में शांति से अदा हुई अलविदा की नमाज, मुल्‍क के ल‍िए मांगी दुआ, तैनात रही फोर्स


लखनऊ, । प्रदेशभर की हजारों मस्‍ज‍िदों में आज अलविदा की नमाज अदा की गई। इस दौरान प्रयागराज, लखनऊ, कानपुर, अलीगढ़, बरेली, वाराणसी, अयोध्‍या, मथुरा, रामपुर सह‍ित सभी संवेदनशील ज‍िलों में सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम क‍िए गए थे।

नमाज के बाद मांगी मुल्क में शांति, सौहार्द, तरक्की व भाईचारे की दुआ

लखनऊ में भारी सुरक्षा बंदोबस्त के बीच शुक्रवार को मस्जिदों में अलविदा की नमाज हुई। नमाज के चलते मस्जिदों में नमाजियों की भारी भीड़ उमड़ी। नमाज के बाद मुल्क में शांति, सौहार्द, तरक्की व भाईचारा रखने की दुआएं मांगी गई। ऐशबाग ईदगाह में मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली, आसिफी मस्जिद में मौलाना कल्बे जवाब और टीलेवाली मस्जिद में मौलाना फजले मन्नान की ओर से नमाज अदा कराई गई।

 

भीषण गर्मी से बचने के ल‍िए लगाए गए थे टेंट

माह-ए-रमजान की अंतिम जुमा की नमाज के चलते सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। नमाज के लिए पहले से ही मस्जिदों में आने का क्रम शुरू हो गया है। भीड़ को देखते हुए मस्जिद के बाहर भी टेंट लगाए गए थे। टीले वाली मस्जिद और ईदगाह में भारी संख्या में लोगों ने अलविदा की नमाज पढ़ी। बेरीकेडिंग कर वाहनों को रोकने का इंतजाम किया गया था। डायवर्जन के चलते ऐशबाग व पक्कापुल के पास वाहनों की कतार लगी रही। दोपहर बाद तक यातायात सामान्य हो गया।

 

प्रयागराज में नमाज अदा कर घरों को लौटे लोग

प्रयागराज में रमजान महीने के अलविदा जुमा की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से अदा हुई। चौक की जामा मस्जिद, नखास कोहना, दायरशाह अजमल, नुरुल्लाह रोड, करेली गौस नगर, रसूलपुर और करेलाबाग आदि मुहल्लों में मुस्लिम समुदाय के लोग तय समय पर मस्जिद पहुंचे। वहां नमाज अदा करने के बाद अपने घर लौट गए। प्रमुख मस्जिदों के बाहर पुलिस, रैपिड एक्शन फोर्स और पीएसी के जवानों मुस्तैद रहे।

 

नमाज के बाद मह‍िलाएं ईद की खरीदारी के ल‍िए न‍िकलीं

माफिया अतीक अहमद व उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद आशंका जताई जा रही थी कि नमाज के बाद मस्जिद से बाहर हंगामा हो सकता हैं, लेकिन अभी तक स्थिति पूरी तरह से सामान्य है। मस्जिदों में नमाज के बाद सड़क पर आवागमन पहले की तरह शुरू हो गया है। एहतियात के तौर पर रैपिड एक्शन फोर्स, पीएसी और पुलिस के जवान अपने-अपने प्वाइंट पर तैनात हैं। नमाज के बाद महिलाएं ईद की खरीदारी करने के लिए घरों से निकल पड़ी हैं।