Latest News खेल नयी दिल्ली

Emotional: रोते-रोते टीम इंडिया ने पीएम मोदी से की बात, इस तरह बढ़ाया हौसला,


  • नई दिल्ली: शुक्रवार का दिन बेहद इमोशनल था। भारतीय महिला हॉकी टीम ब्रॉन्ज से चूक गई, लेकिन उसने करोड़ों दिल जीत लिए। मैच के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन कर टीम का हौसला बढ़ाया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, बेटियों आप बहुत शानदार खेले हैं।

आपने यहां तक पहुंचने के लिए इतना पसीना बहाया है, देश इसके लिए गौरवान्वित है। पिछले पांच-छह साल से आप लोग यहां तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे थे। आपका पसीना भले ही मेडल नहीं ला सका, लेकिन ये देश की करोड़ों बेटियों की प्रेरणा बन गया है। मैं टीम के सभी साथियों और कोच को बधाई देता हूं। पीएम ने कहा, निराश बिलकुल नहीं होना है। पीएम ने नवनीत को चोट लगने के बाद उनका हालचाल पूछा।

इस दौरान टीम की खिलाड़ी बेहद इमोशनल नजर आईं और लगातार रोती रहीं। पीएम ने वंदना कटारिया को प्रोत्साहित किया। पीएम ने कहा, देश आप पर गर्व कर रहा है। दशकों बाद हॉकी की पहचान पुनर्जीवित हो रही है, ये सभी आपकी मेहनत का नतीजा है। पीएम ने कोच शोर्ड को भी बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित कीं।