Latest News खेल

ENGW vs INDW : इंग्लैंड ने DLS मैथड की मदद से 18 रन से जीता मुकाबला


  • इंग्लैंड और भारतीय महिला टीम के बीच तीन टी20 मैच की सीरीज का पहला मुकाबला काउंटी ग्राउंड, नॉर्थम्प्टन में खेला गया। बारिश के बाधित इस मैच को मेजबानों ने 18 रनों से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए। वहीं भारतीय महिला टीम बारिश होने से पहले 8.4 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 54 ही रन बना सकी थी।

पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड को सलामी बल्लेबाज ब्यूमोंट 18) और व्याट 31) ने अच्छी शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 56 रन जोड़े। इसके बाद नताली साइवर ने 55 और विकेटकीपर बल्लेबाज एमी एलेन जोन्स ने 43 रन की पारी खेलकर टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाने में मदद की। भारत के लिए शिखा पांडे ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए।

178 के स्कोर का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। शेफाली वर्मा बिना खाता खोले पवेलियन लौट गई। इसके बाद मंधाना 29) ने हरलीन 17) के साथ दूसरे विकेट के लिए 44 रन जोड़े। मंधाना को नताली साइवर ने पवेलियन का रास्ता दिखाया, इसके बाद बल्लेबाजी करने आई कप्तान हरमनप्रीत कौर भी एक रन बनाकर आउट हो गई।