Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

Evergrande : चीन की कंपनी पर दुनियाभर की नजर, थोड़ी राहत की भी खबर


  1. दिवालिया होने की कगार पर खड़ी चीन की दिग्गज रियल एस्टेट कंपनी एवरग्रांड ने कहा है कि वह 23 सितंबर को बॉन्ड कूपन का भुगतान करेगी। ये बैंकों के ब्याज की सिर्फ पहली किस्त है। हालांकि, ये तात्कालिक राहत की खबर है, क्योंकि ऐसी आशंका थी कि एवरग्रांड के डिफॉल्ट की स्थिति में दुनियाभर के शेयर बाजारों में संकट बढ़ सकता है।

दरअसल, एवरग्रांड ने चीन की सरकार को बताया था कि 300 बिलियन डॉलर से अधिक का कर्ज है और वह बैंकों के भुगतान से चूक सकती है। अगर कंपनी बकाया भुगतान में डिफॉल्ट करती है तो दुनिया भर के मेटल, केमिकल्ट और स्टील समेत अन्य सेक्टर प्रभावित होंगे। इसी आशंका की वजह से दुनियाभर के बाजारों में गिरावट भी देखने को मिल रही है। फिलहाल, निवेशकों की इस बात पर निगाह है कि हांगकांग के पास स्थित दक्षिणी शहर शेनझेन की रियल एस्टेट कंपनी गुरुवार यानी 23 सितंबर को अपने एक बॉन्ड पर ब्याज भुगतान कैसे करती है।