नई दिल्ली, । जानकारी मिली है कि भारत के साथ-साथ दुनिया भर के कई फेसबुक यूजर्स ने अपने फॉलोवर्स की संख्या में भारी गिरावट देखी है। इसमें कई फेमस नाम जैसे तसलीमा नसरीन और मेटा के CEO मार्क जकरबर्ग शामिल है।
बॉट अकाउंट की छटनी का है असर?
अटकलें लगाई गईं है कि सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी ने बॉट अकाउंट को हटा दिया होगा। लेकिन अब सवाल ये उठता है कि क्या ये बॉट अकाउंट इतनी बड़ी संख्या में है कि लाखों के फालोवर्स घटकर हजारों में रह गए।कई यूजर्स ने इसपर अपना आक्रोश दिखाकर पोस्ट शेयर किया है।
अमरिकी मीडिया को भी हुआ घाटा
अमेरिका के कई सबसे बड़े मीडिया आउटलेट्स ने सोमवार और मंगलवार को अपने फेसबुक फॉलोअर्स की संख्या में अचानक गिरावट देखी।ए नालिटिक्स प्लेटफॉर्म क्राउडटंगल के आंकड़ों के मुताबिक, न्यूयॉर्क टाइम्स, वाशिंगटन पोस्ट, हफिंगटन पोस्ट, द हिल, यूएसए टुडे, न्यूयॉर्क पोस्ट और न्यूजवीक के फॉलोअर्स की संख्या 3 और 4 अक्टूबर को कम हो गई।
इनमें से यूएसए टुडे को सबसे बड़ी गिरावट का सामना करना पड़ा,क्योंकि सोमवार को इसके 13,723 और मंगलवार को 11,392 फॉलोअर्स कम हुए। वहीं न्यूयॉर्क टाइम्स ने सोमवार को 6,225 और मंगलवार को 4,944 फॉलोअर्स खो दिए।
लोकप्रिय लोगों के फॉलोवर्स भी हुए कम
वैसे तो आम लोग अपने फॉलोवर्स की घटती संख्या की शिकायत कर रहे हैं, लोकिन इससे प्रसिद्ध हस्तियां भी अछूती नहीं रही है। आइये सबसे पहले बात करते हैं मार्क जकरबर्ग की। जब आप फेसबुक पर इनको सर्च करेंगे तो आपको इनको फॉलोवर्स की संख्या 119 मिलियन दिखेगी। लेकिन जैसे ही आप इसकी प्रोफाइल पर क्लिक करते हैं तो आपको ये संख्या 9993 दिखने लगेगी। नीचे दी गई फोटो में आप उसकी झलक देख सकते हैं।
इतना ही नहीं फेमस बांग्ला लेखिका तसलीमा नसरीन ने भी अपने फालोवर्स की गिरती संख्या को लेकर एर पोस्ट साझा किया है। इन्होंने इसके लिए माइक्रोब्लागिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर का सहारा लिया है। यहां हम आपको उनके द्वारा शेयर की गई पोस्ट का स्क्रीनशॉर्ट भी दिखा रहे हैं।
बता दें कि फेसबुक ने अबतक इसको लेकर कोई टिप्पणी नहीं की है, लेकिन बताया जा रहा है कि इस समस्या को धीरे-धीरे नियंत्रण में लिया जा रहा है।