फरीदाबाद, 25 लाख रुपये लेने के बाद बीएमडब्ल्यू कार की डिमांड पूरी न होने पर शादी के बाद दुल्हा और उसके परिवार के सदस्य दुल्हन को एयरपोर्ट पर छोड़कर भाग गए। दुल्हे ने लड़की वालों के खर्चे पर गोवा के एक महंगे होटल में शादी के फेरे लिए थे। सेक्टर 9 की रहने वाली पीड़िता पेशे से डाक्टर है। युवती की शिकायत के आधार पर सेक्टर 8 थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पीड़ित युवती ने पुलिस को बताया कि पिता ने मेट्रीमोनियल साइट पर उनका बायोडाटा डाला हुआ था। इसे देखकर हिसार के रहने वाले अबीर कार्तिकेय गुप्ता के परिवार वालों ने आस्था के पिता से बात की। अबीर के माता-पिता आभा गुप्ता और अरविंद गुप्ता भी डाक्टर हैं। हिसार में उनका अपना अस्पताल है।
गोवा के होटल में की शादी
उन्होंने बताया कि अबीर नेपाल की यूनिवर्सिटी से डाक्टरी की पढाई कर रहा है। बात आगे बढ़ी और रिश्ता होने के बाद 26 जनवरी 2023 को शादी की तारीख तय हो गई। आरोप है कि शादी से ठीक पहले अबीर के माता-पिता ने 25 लाख रुपये की मांग रख दी। आस्था के पिता ने उनकी यह मांग पूरी कर दी। इसके बाद गोवा के एक महंगे होटल में शादी हुई। पीड़ित युवती का दावा है कि शादी का सारा खर्च उनके पिता ने उठाया।
फेरों के बाद रखी कार की मांग: पीड़ित
आरोप है कि फेरे होने बाद अबीर के माता-पिता ने बीएमडब्लयू कार की मांग रख दी। उन्होंने कहा कि वे दुल्हन को तभी साथ लेकर जाएंगे जब यह मांग पूरी होगी। आस्था के पिता ने किसी तरह हाथ जोड़कर बेटी की विदाई की। गोवा एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी चैकिंग के बाद पीड़ित युवती को अकेली बैठी छोड़कर अबीर थोड़ी देर में आने की बात कहकर निकल गया। इसके बाद उसने अपना मोबाइल बंद कर लिया।
अबीर की मां डाक्टर आभा गुप्ता पीड़ित युवती से आभूषणों से भरा बैग छीनकर ले गई। पीड़ित युवती ने यह बात अपने पिता को बताई। तब वे एयरपोर्ट पहुंचे और उन्हें अपने साथ लेकर आए। सेक्टर आठ थाना प्रभारी नवीन कौशिक का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपितों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।