News TOP STORIES उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली पंजाब राष्ट्रीय

Farmers Protest :तीन हजार किसान हरियाणा सीमा से सिर्फ 50 मीटर दूर पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले


केंद्र सरकार से बातचीत के बीच किसानों ने आज दिल्ली कूच का आह्वान किया है। किसानों का दिल्ली कूच करने की घोषणा के तहत संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) के नेता और सदस्य मंगलवार सुबह से ही शंभू और खनौरी बॉर्डर पर रणनीति बनाने में जुट गए।

21 Feb 20241:18:36 PM

तीन हजार किसान हरियाणा सीमा से सिर्फ 50 मीटर दूर, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले

 तीन हजार किसान हरियाणा सीमा से सिर्फ 50 मीटर दूर, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले

संगरूर के खनौरी में करीब 3000 किसान हरियाणा सीमा से केवल 50 मीटर की दूरी पर इकट्ठा हो चुके हैं। उन्हें खदेड़ने के लिए हरियाणा पुलिस ने अब आंसू गैस के गोले दागने शुरू कर दिए हैं।

21 Feb 20241:04:00 PM

किसानों के उग्र प्रदर्शन को देखते हुए पंजाब-हरियाणा सीएम के आवास की बढ़ाई गई सुरक्षा

किसानों के उग्र प्रदर्शन को देखते हुए पंजाब-हरियाणा सीएम के आवास की बढ़ाई गई सुरक्षा

किसानों उग्र प्रदर्शन को देखते हुए चंडीगढ़ में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान के आवास की सुरक्षा बढ़ाई गई है। पुलिस की ओर से पंजाब और हरियाणा के सीएम के आवास के बाहर बड़े पैमाने पर बैरिकेडिंग की गई है। एमएलए होस्टल स्थित भाजपा दफ्तर के बाहर भी बैरिकेडिंग की गई है।

21 Feb 202412:55:37 PM

कांग्रेस अध्यक्ष खरगे बोले- किसानों का हमारा खुला समर्थन, चुनावी घोषणापत्र में एमएसपी की गारंटी

किसानों के विरोध पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा है कि हम उनका (किसानों) समर्थन कर रहे हैं। हम खुले तौर पर कह रहे हैं कि उनकी उचित मांगें पूरी होनी चाहिए। हम अपने चुनाव घोषणापत्र में भी यह कहने जा रहे हैं कि उनकों एमएसपी पर कानूनी गारंटी दी जाएगी। सभी फसलों को कवर नहीं किया जा सकता है लेकिन आवश्यक फसलों को (एमएसपी प्रदान करना) किया जाना चाहिए।

21 Feb 202412:32:48 PM

पंजाब सरकार ने शंभू बॉर्डर पर सड़क सुरक्षा फोर्स और एंबुलेंस किए तैनात

पंजाब सरकार ने शंभू बैरियर पर सड़क सुरक्षा फोर्स और एंबुलेंस तैनात किए हैं। शंभू बॉर्डर पर तनाव का माहौल है। हरियाणा पुलिस की ओर से आंसू गैंस के गोले दागे गए हैं। पानी आंसू गैस के गोलों का प्रभाव को कम करता है। वहीं, किसी प्रकार की मेडिकल सुविधा के लिए एंबुलेंस तैनात किया गया है।

21 Feb 202412:10:59 PM

किसान नेताओं की पटियाला प्रशासन से बातचीत शुरू, डल्लेवाल-पंढेर समेत कई नेता मौजूद

किसान नेताओं की पटियाला प्रशासन से बातचीत शुरू, डल्लेवाल-पंढेर समेत कई नेता मौजूद

किसान नेताओं की पटियाला प्रशासन की ओर से बातचीत की जा रही है। बातचीत में कमिश्नर पटियाला डीएस मांगट, डीसी शौकत अहमद भी शामिल हैं। जबकि किसानों की ओर से जगजीत सिंह dallewal , सरवन सिंह पढेर भी शामिल हैं। पटियाला प्रशासन ने किसान संगठनों को बातचीत के लिए बुलाया है। प्रशासन के अधिकारियों और किसान नेताओं के साथ बातचीत शुरू हो गई है। प्रशासन की तरफ से पटियाला के कमिश्नर डीएस मांगट, डिप्टी कमिश्नर शौकत अहमद, डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर, एसएसपी वरुण शर्मा शामिल हैं। जबकि किसान नेताओं में जगजीत सिंह डल्लेवाल, सरवन सिंह पंढेर, रमनदीप सिंह आदि शामिल हैं।

21 Feb 202411:54:06 AM

सभी फसलों पर MSP कानून बनाने को लेकर PM मोदी अपने सोशल मीडिया पर करें पोस्ट, किसान नेता ने की मांग

धरना स्थल पर पर मौजूद किसान नेता सुरजीत फूल ने कहा कि सरकार का बातचीत का न्योता आया है। क्या सरकार सिर्फ बातचीत के लिए बातचीत करना चाहती है। समय बर्बाद करने के लिए बातचीत करना चाहती है। हमने उनसे कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या गृहमंत्री अमित शाह अपने ट्विटर पर बयान जारी करें कि हम सभी फसलों पर एमएसपी कानून बनाने सहित सभी मांगों को मानने के लिए तैयार हैं।

21 Feb 202411:38:34 AM

टयूकर बॉर्डर पर पंजाब की तरफ से लगातार बढ़ रही किसानों की संख्या

टयूकर बॉर्डर पर पंजाब की तरफ से लगातार बढ़ रही किसानों की संख्या

कुरुक्षेत्र जिले के इस्माईलबाद क्षेत्र से लगते हरियाणा-पंजाब के टयूकर  बॉर्डर पर पंजाब की तरफ से लगातार किसानों की संख्या बढ़ रही है। वे अपनी ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के साथ पहुंच रहे हैं। हरियाणा की तरफ से किलेबंदी कर भारी पुलिस बल मौके पर तैनात है। वहीं शाहाबाद में जीटी रोड पर दोनों तरफ मजबूत दीवार खड़ी कर पुलिस सुरक्षा के सभी इंतजामों के साथ हर स्थिति पर नजर रख रही है।

21 Feb 202411:20:15 AM

किसान संगठनों को सरकार ने पांचवें दौर की बातचीत का दिया न्योता

किसानों के दिल्ली कूच करने के बीच केंद्र सरकार ने प्रदर्शनकारी किसानों को पांचवें दौर की बातचीत का न्योता दिया है। केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मंडा ने कहा की शांति बनाए रखना जरूरी है।
अर्जुन मंडा ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि सरकार चौथे दौर के बाद पांचवें दौर में सभी मुद्दे जैसे की MSP की माँग, crop diversification, पराली का विषय, FIR पर बातचीत के लिए तैयार है। मैं दोबारा किसान नेताओं को चर्चा के लिए आमंत्रित करता हूँ। हमें शांति बनाये रखना जरूरी है।

21 Feb 202411:11:14 AM

प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे

शंभू बॉर्डर पर पुलिस ने प्रदर्शनकारी किसानों पर आंसू गैस के गोले दागे हैं। पंजाब-हरियाणा से किसान दिल्ली कूच कर रहे हैं।

21 Feb 202411:03:50 AM

पंजाब और हरियाणा के बॉर्डरों पर सुरक्षा कड़ी, चप्पे -चप्पे पर भारी पुलिसबल तैनात

पंजाब और हरियाणा के बॉर्डरों पर सुरक्षा कड़ी, चप्पे -चप्पे पर भारी पुलिसबल तैनात

किसानों को रोकने के लिए भारी सुरक्षा बल को तैनात किया गया है। पंजाब और हरियाणा के बॉर्डरों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। चप्पे -चप्पे पर भारी सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। पुलिस ने दिल्ली से सटे गाजीपुर बॉर्डर पर भी सुरक्षा को कड़ा किया।

21 Feb 202410:38:18 AM

कुछ ही देर में दिल्ली कूच करेंगे किसान, बॉर्डर पर हाथों में डंडे लिए जमा हुई सैकड़ों की भीड़; पुलिस

शंभू बॉर्डर पर किसान इकट्ठा होना शुरू हो गए हैं औैर उन्होंने हर हाल में दिल्ली कूच करने का ऐलान किया है। किसान नेता काका सिंह कोटड़ा ने साफ शब्दों में कहा कि हमारी सभी संगठनों की बैठक हो गई है और सभी संगठनों की ड्यूटियां लगा दी गई है। कौन किस जगह से जाएगा, उसका ब्लू प्रिंट तैयार हो गया है। अगर सरकार ने उनकी मांग न मानी, तो दिल्ली कूच करेंगे। किसानों के हाथों में डंडे भी हैं। उधर, पंजाब पुलिस ने भी भारी फोर्स के साथ तैनात है।

21 Feb 202410:16:56 AM

दिल्ली कूच के बीच किसान नेता पंढेर का बड़ा बयान कहा -‘कोई भी किसान, युवा आगे नहीं बढ़ेगा; नेता आगे

प्रदर्शनकारियों के दिल्ली चलो आंदोलन के बीच किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि हमने तय किया है कि कोई भी किसान या युवा आगे नहीं बढ़ेगा। नेता आगे बढ़ेंगे। हम शांतिपूर्ण तरीके से जाएंगे। ये सब खत्म किया जा सकता है अगर केंद्र सरकार एमएसपी पर कानून बनाए।

21 Feb 202410:05:23 AM

एसएसपी पटियाला वरुण शर्मा मौके पर पहुंचे पुलिस जवानों को किया संबोधित

 एसएसपी पटियाला वरुण शर्मा मौके पर पहुंचे पुलिस जवानों को किया संबोधित

शंभू बॉर्डर पर दिल्ली कूच के मद्देनजर एसपी सिटी मोहम्मद सरफराज आलम और एसपीडी योगेश शर्मा के नेतृत्व में पटियाला पुलिस पहुंची है। एसएसपी पटियाला वरुण शर्मा मौके पर पहुंचे पुलिस जवानों को संबोधित किया।

21 Feb 20249:52:44 AM

ड्रोन गिराने के लिए बॉर्डर पर प्रदर्शनकारियों के पास गुलेल और पतंग

 ड्रोन गिराने के लिए बॉर्डर पर प्रदर्शनकारियों के पास गुलेल और पतंग

प्रदर्शनकारी किसान शंभू बॉर्डर पर गुलेल और पतंग लेकर पहुंचे हैं। ताकि वह उसकी सहायता से ड्रोन गिरा सकें। इसके अलावा बॉर्डर पर आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए बेड की व्यवस्था की गई है।

21 Feb 20249:30:23 AM

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल- सरकार बैरिकेड हटाकर हमें अंदर आने दे

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि हमारा इरादा किसी तरह की अराजकता पैदा करने का नहीं है। उन्होंने कहा कि हमने सात नवंबर से दिल्ली पहुंचने का कार्यक्रम बनाया हुआ है। अब सरकार अगर ये कहती है कि उन्हें पर्याप्त समय नहीं मिला तो इसका साफ मतलब है कि वह हमें नजरअंदाज करने का प्रयास कर रहे हैं। हमें रोकने के लिए बड़े-बड़े बैरिकेड लगाए गए हैं। पंढेर ने कहा कि शांतिपूर्ण हमें दिल्ली जानें दें। किसानों पर अत्याचार सरकार ना करें। वहीं प्रदर्शनकारियों ने कहा है कि आज पंजाब में किसान सारे टॉल फ्री कराएंगे।

21 Feb 20249:26:06 AM

हरियाणा पुलिस ने कहा मशीनें हटाएं प्रदर्शनकारी, यह एक गैर जमानती अपराध

वहीं हरियाणा पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से मशीने हटाने को कहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि यह एक गैर जमानती अपराध है। किसान संगठन मंगलवार सुबह से ही शंभू और खनौरी बॉर्डर पर रणनीति बनाने में जुट गए। बॉर्डर पर जेसीबी और पोकलेन मशीनें लेकर पहुंचे हैं। पुलिस द्वारा लगाए गए पत्थरों और म बैरिकेड तोड़ने के लिए भारी भरकम कई मशीने लाए हैं।

21 Feb 20249:21:14 AM

हरियाणा के सात जिलों में इंटरनेट सेवा पर लगी रोक

किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए सिरसा में इंटरनेट सेवा पर पाबंदी लगा दी गई है। इसे अलावा जींद, हिसार, अंबाला, कुरुक्षेत्र और कैथल में भी इंटरनेट पर पाबंदी लगाई गई है।

21 Feb 20249:11:30 AM

शंभू बॉर्डर पर दिल्ली कूच को लेकर किसानों के बीच बढ़ी हलचल, बस घड़ी में 11 बजने का इंतजार

शंभू बॉर्डर पर दिल्ली कूच को लेकर सरगर्मियां पूरी तेज हो गई है। सुबह सात बजे तक बॉर्डर पर शांति थी लेकिन जैसे-जैसे समय ग्यारह की तरफ बढ़ रहा है सरगर्मियां भी वैसे वैसे तेज हो रही है। बड़ी संख्या में युवा शंभू बॉर्डर पहुंच चुके हैं और दिल्ली कूच की तैयारी में जुटे हैं। वहीं दूसरी तरफ किसान नेता स्वर्ण सिंह पंधेर ने केंद्र सरकार से किसानों को शांतिपूर्वक दिल्ली जाने देने की अपील की। इसके साथ ही उन्होंने शंभू बॉर्डर पर मौजूद किसानों को अपना बचाव खुद करने के लिए भी कहा।

21 Feb 20248:53:38 AM

किसान नेताओं के एमएसपी पर सरकार के प्रस्ताव को खारिज करने पर कृषि मंत्री की आई प्रतिक्रया

केंद्र सरकार और किसान नेताओं की हाल की बातचीत में सरकार ने कुछ फसलों पर एमएसपी देने की बात मानी थी। लेकिन किसानों ने उनके प्रस्ताव को अस्वीकार की दिया था। अब उस पर केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा कहते ने कहा है कि हम अच्छा करना चाहते हैं और ऐसा करने के लिए कई राय दी जा सकती हैं क्योंकि हम हमेशा अच्छी राय का स्वागत करते हैं। लेकिन यह कैसे होगा, इसका रास्ता ढूंढना होगा। उन्होंने आगे कहा कि राय सार्थक होगी, बातचीत ही एकमात्र रास्ता है। बातचीत से समाधान अवश्य निकलेगा।

21 Feb 20248:34:27 AM

पुलिस के आंसू गैस से बचने के लिए अपनाया ये तरीका

किसानों ने नियमों के विपरीत भारी मशीनों को मोडिफाई कर बख्तरबंद जैसा बना दिया है। इन्हें लोहे की छड़ों से कवर कर दिया गया है। देखने के लिए केवल एक खिड़की के तौर पर जगह रखी है। इसके अतिरिक्त इनको पूरी तरह से सील किया है, ताकि आंसू गैस के गोले गिरने पर किसी तरह से गैस इनके अंदर दाखिल न हो।

21 Feb 20248:05:34 AM

किसान संगठनों के दिल्ली कूच को लेकर हरियाणा सरकार अलर्ट

राज्य के मुखिया मनोहर लाल और गृहमंत्री अनिल विज किसानों के दिल्ली कूच को लेकर अलर्ट हो गए हैं। बीते दिन विधानसभा सत्र के दौरान ही गृह मंत्री अनिल विज ने पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर और गृह सचिव टीवीएसएन प्रसाद के साथ मीटिंग की थी। मीटिंग के बाद गृह मंत्री ने मुख्यमंत्री मनोहर को पुलिस के द्वारा की जा रही तैयारियों की जानकारी दी।

21 Feb 20247:56:11 AM

22 फरवरी को किसानों का 500 संगठन दिल्ली में सरकार के खिलाफ बनाएंगे रणनीति

एसकेएम के नेतृत्व में 22 फरवरी को किसानों का 500 संगठन दिल्ली में अपनी मांगों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ रणनीति बनाने के लिए मंथन करेंगे।

21 Feb 20247:54:00 AM

पुलिस के भारी-भरकम बैरिकेड तोड़ने के लिए अपने साथ लाए मशीनें

 पुलिस के भारी-भरकम बैरिकेड तोड़ने के लिए अपने साथ लाए मशीनें

किसान संगठन मंगलवार सुबह से ही शंभू और खनौरी बॉर्डर पर रणनीति बनाने में जुट गए। बॉर्डर पर जेसीबी और पोकलेन मशीनें लेकर पहुंचे हैं। पुलिस द्वारा लगाए गए पत्थरों और बैरिकेड तोड़ने के लिए अपने साथ भारी भरकम कई मशीने लाए हैं।