News TOP STORIES खेल राष्ट्रीय

FIFA World Cup 2022 Opening Ceremony: फुटबाल वर्ल्ड कप का हुआ रंगारंग आगाज


नई दिल्ली, फीफा वर्ल्ड कप 2022 का आगाज कतर के अल बायत स्टेडियम में रंगारंग कार्यक्रम के साथ हो गया। ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन दोहा से 40 किलोमीटर दूर उत्तर में स्थित अलबायत स्टेडियम में किया गया जिसमें 60,000 दर्शकों के बैठने की क्षमता है। 

ओपनिंग सेरेमनी की शुरुआत अरब क्षेत्र के कलाकारों के डांस के साथ शुरू हुआ। इसके बाद मार्गन फ्रीमैन मैदान पर आए और उन्होंने कतर फुटबाल वर्ल्ड कप को लेकर अपनी बातें सबके सामने रखी और वो इस कार्यक्रम के एंकर रहे। वहीं बैकग्राउंड गाने व डांस के साथ-साथ इस वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाले सभी देशों के झंडों के पेश किया गया साथ ही विश्व कप के शुभंकर को सबसे सामने पेश किया गया।

jagran

इसके बाद बीटीएस स्टार जंग कूक ने विश्व कप समारोह में सबके सामने प्रस्तुति देकर शमां बांध दिया। इस दौरान स्टेडियम में मौजूद दर्शकों की खुशी और उत्साह देखते ही बन रही थी।

jagran

रंगारंग कार्यक्रम के बाद यानी भारतीय समय के मुताबिक 9.30 बजे इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मेजबान कतर और इक्वाडोर के बीच खेला जाएगा। वर्ल्ड कप के 92 साल के इतिहास में कभी भी मेजबान देश अपना पहला मैच नहीं हारा है ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या कतर इस रिकार्ड को कायम रख पाता है।

jagran

इस बार 28 दिनों तक चलने वाले इस इवेंट में कुल 32 देश चैंपियन बनने के लिए एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे। कतर के 8 स्टेडियम में कुल 64 मैच खेले जाएंगे और 831 खिलाड़ी इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनेंगे। यही नहीं इस बार दुनिया के कई शीर्ष फुटबालर के लिए ये आखिरी वर्ल्ड कप भी साबित होगा।

भारत के उपराष्ट्रपति जदगीश धनखड़ दो दिवसीय दौरे पर दोहा गए हैं और इस दौरान उन्होंने फीफा विश्व कप के उद्घाटन में भारत का प्रतिनिधित्व किया। जगदीश धनखड़ कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी के निमंत्रण पर दोहा का दौरा कर रहे हैं।

फीफा वर्ल्ड कप 2022 क्यों है खास

आफसाइड तकनीक : कतर में सेमी आटोमेटिड आफसाइट तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। इससे रेफरी सटीक और जल्द फैसला ले सकेंगे।

टीम में 26 खिलाड़ी होंगे: विश्व कप में पहली बार टीम में 26 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। इससे पहले यह संख्या 23 होती थी।

कई दिग्गजों का अंतिम विश्व कप: अर्जेंटीना के लियोन मेसी, पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो और फ्रांस के करीम बेंजेमा समेत कई दिग्गजों का यह अंतिम विश्व कप होगा।

विजेता टीम को मिलेंगे 342 करोड़ रुपये: विजेता टीम होगी मालामाल विजेता टीम को 42 मिलियन डालर (करीब 342 करोड़ रुपये) मिलेंगे यह राशि पिछले कप से 4 मिलियन डालर ज्यादा है उपविजेता को 245 करोड़ रुपये, जबकि 220 करोड़ रुपये मिलेंगे।

कतर में क्या खास पहली बार महिला रेफरी : फीफा ने फ्रांस की स्टेफनी फ्रापार्ट, जापान की यामाशिता योशिमी और रवांडा की सलीमा मुकानसांगा को कतर विश्व कप के लिए रेफरी के लिए चुना है। साथ ही अमेरिका की इस्माइल एल्फथ, कैथरीन नेस्बिट और आस्ट्रेलिया की क्रिस बेथ सहायक रेफरी होंगी।

इन स्टेडियम में खेले जाएंगे सभी मुकाबले:

स्टेडियम, दर्शकों की क्षमता (हजार में)

लुसैल, 80000 हजार

अल बायत, 60000 हजार

एजुकेशन सिटी, 40000 हजार

खलीफा इंटरनेशनल, 40000 हजार

स्टेडियम 974, 40000 हजार

अल जनोब, 40000 हजार

अहमद बिन अली, 40000 हजार

अल थुमामा, 40000 हजार