- नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने जिस तरह से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लेकर बयान दिया था, उसके बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है। यही नहीं नारायण राणे की गिरफ्तारी के लिए एक टीम का भी गठन किया गया है। लेकिन इस पूरे मामले में नारायण राणे ने कहा कि मैंने कुछ भी गलत नहीं कहा है। नारायण राणे ने कहा कि मुझे इस बात की जानकारी नहीं है कि मेरे खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। मैं आम आदमी नहीं हूं। मैंने कोई अपराध नहीं किया है। क्या यह अपराध नहीं है अगर किसी को 15 अगस्त के बारे में जानकारी नहीं है। मैंने यह कहा था मैंने थप्पड़ मार दिया होता, यही मेरे शब्द थे, यह कोई अपराध नहीं है।
नारायण राणे ने कहा था कि 15 अगस्त को मुख्यमंत्री जब भाषण दे रहे थे तो वह बीच में रुककर अपने सहयोगी से स्वतंत्रता दिवस के साल के बारे में पूछते हैं। अगर मैं वहां होता तो थप्पड़ मार देता। नारायण राणे के इस बयान के बाद काफी विवाद बढ़ गया था। शिवसेना ने नारायण राणे के खिलाफ जगह-जगह पोस्टर लगवा दिए और उन्हें मुर्गी चोर तक कह डाला। बता दें कि नारायण राणे तकरीबन पांच दशक पहले मुर्गी बेचने का काम करते थे, इसी पर तंज कसते हुए शिवसेना ने उनके खिलाफ पोस्टर लगवाए हैं।