Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

FY 2021-22 के मार्च में भारत ने किया रिकॉर्ड 42.22 बिलियन डॉलर का एक्सपोर्ट


नई दिल्ली, । वाणिज्य मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, मार्च 2022 में देश का निर्यात एक साल पहले की अवधि की तुलना में 19.76 प्रतिशत बढ़कर 42.22 बिलियन डॉलर हो गया। मार्च 2021 में 35.26 बिलियन अमरीकी डॉलर का निर्यात हुआ था। इसके बाद भारत ने बीते वित्त वर्ष में 400 बिलियन अमरीकी डॉलर के निर्यात लक्ष्य को हासिल किया। इस दौरान पेट्रोलियम उत्पाद, इंजीनियरिंग वस्तुओं, रत्न एवं आभूषण और रसायन क्षेत्र ने बेहतर प्रदर्शन किया और इनके योगदान से देश का कुल निर्यात 418 बिलियन डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।

मार्च में आयात भी बढ़ा

पिछले महीने यानी मार्च 2022 में आयात 24.21 प्रतिशत बढ़कर 60.74 अरब डॉलर हो गया। इसके साथ ही, मार्च 2021 में 13.64 बिलियन अमरीकी डॉलर के मुकाबले समीक्षाधीन महीने में व्यापार घाटा बढ़कर 18.51 बिलियन अमरीकी डॉलर हो गया।