Latest News बिजनेस

 सोने की कीमत में हिचकोले से खरीदारों में बढ़ी आस, 35377 रुपये हुए 18 कैरेट गोल्ड के दाम


नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण के विस्फोट के बीच शादी-ब्याह के सीजन में सोने और चांदी की कीमत में बढ़ोतरी का दौर लगातार जारी है। अप्रैल महीने के शुरुआत से ही सोने की कीमत में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। मार्च के महीने में जो सोना 45000 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास था वो इस महीने में लगातार 46000 रुपये से उपर ट्रेड कर रहा है। इस हफ्ते के कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को भी सोने चांदी की कीमत में बढ़ोतरी दर्ज की गई। हालांकि यह बढ़ोतरी मामूली रही। शुक्रवार को सोना की कीमत में 9 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत में 53 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

शुक्रवार को 9 रुपये की बढ़त के साथ 10 ग्राम सोने की कीमत 46,431 रुपये हो गई। इससे पहले गुरुवार को सोने 46,422 रुपये प्रति 10 ग्राम था। वहीं चांदी 53 रुपये की मामूली तेजी के साथ 67,460 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गयी। जबकि गुरुवार को चांदी 67,407 पर बंद हुई थी। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव लाभ के साथ 1,764 डॉलर प्रति औंस पर था। चांदी 25.87 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही। जानकारों की मानें तो डॉलर में गिरावट और अमेरिकी बांड की प्राप्ति में गिरावट आने से सोने की कीमतों में तेजी आई है।

सर्राफा बाजारों में 23 कैरेट सोना 46,431 रुपये , 22 कैरेट 43207 रुपये, जबकि 18 कैरेट सोने 35377 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है। इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है।

गौरतलब है कि शादी ब्याह के शुरू सीजन हो रहे वाला है लेकिन इससे पहले सोने की कीमत में लगतार बढ़ोतरी देखी जा रही है। ऐसे में सोने के खरीदारों की मुश्किलें बढ़ती दिख रही है। फिलहाल सोना 46000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बना हुआ है। ऐसे में अगर आप सोने में अभी निवेश करना चाहते हैं या आपके परिवार में शादियों के लिए खरीदारी करना चाहते हैं तो अभी सोना 46 हजारी बना हुआ है। लिहाजा आपके लिए सोने में खरीद का ये सही मौका हो साबित सकता है।